Gold-Silver PriceToday: पिछले 24 घंटे में सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट, जानें आज का ताजा रेट

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, Gold-Silver PriceToday: अगर आप भी नवरात्रों और त्योहारों से पहले सोने सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को फिर गिरावट आई।rn

rn

आपको बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों की रिकॉर्ड तेजी के बाद सोने चांदी की कीमत (Gold Silver Price Today) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। तो वहीं Bankbazaar.com के मुताबिक, 28 सितंबर को मध्य प्रदेश में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई।

rn

दरअसल भारत में पिछले 24 घंटों में 24 कैरेट/22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमतों में 480 रुपये की गिरावट आई है। 28 सितंबर को भारत में 24 कैरेट सोना 58,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) 53,540 रुपये पर कारोबार कर रहा है।rn

rn

22/24 कैरेट सोने की कीमतेंrn

  • आपको बता दें कि इस समय सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, सोने की कीमतें कब बढ़ेंगी, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। rn
  • राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 59,600 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोना 55,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।rn
  • तो वहीं कोलकाता में 24 कैरेट सोना 59,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखा गया, जबकि 22 कैरेट सोना 54,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।rn
  • तो वहीं मुंबई में 24 कैरेट सोना 59,450 रुपये प्रति तोला पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोना 54,500 रुपये प्रति तोला पर कारोबार कर रहा है।rn

rn

ये है चांदी की कीमतrn

आपको बता दें कि भारत में आज चांदी 70,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। rn

rn

ऐसे जानें सोने-चांदी का रेटrn

अगर आप भी घर बैठे हर रोज सोने- चांदी के भाव जानना चाहते है तो आप जान सकते है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हॉं। जिसके बाद कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।rn

rn

rn

rn

rn

rn

rn

rn

rn

Share This Article