Loksabha Election 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी में उथल-पथल मची पड़ी, तो वहीं इसी बीच हरियाणा के सिरसा के पूर्व में एसपी रहे वी कामराजा ने सिरसा लोकसभा सीट से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके लिए उन्होंने मीडिया में बुधवार को बयान जारी किया है।
पहले थी BJP की टिकट मिलने की चर्चाएं
आपको बता दें कि बता दें कि ड्यूटी के प्रति कृतज्ञ व अपने कार्य से खास पहचान बनाने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी वी कामराजा ने सिरसा लोकसभा सीट पर आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडऩे का ऐलान कर राजनीतिक दलों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।
हालांकि पहले बीजेपी की ओर से उन्हें टिकट देने की चर्चाएं भी जोरों पर थी, लेकिन अचानक अशोक तंवर की भाजपा में एंट्री हुई और भाजपा ने उनकी टिकट काट दी। वी कामराजा के निर्दलीय चुनाव लडऩे के ऐलान के बाद जीत का दावा ठोकने वाले उम्मीदवारों के माथे पर चिंता की लकीरें भी खिंचने लगी है।
वी कामराजा के समर्थक व सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश सैनी ने कहा- सिरसा की जनता ने पहले भी वी कामराजा को बहुत प्यार दिया था आर अब भी सिरसा लोकसभा की जनता का ही फैसला है कि वी कामराजा यहां से चुनाव लड़ें और आमजन की आवाज को बुलंद करें। जनता के स्नेह व भावनाओं की कदर करते हुए ही वी कामराजा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडऩे का फैसला लिया है।
उन्होंने कहा कि सिरसा लोकसभा सीट पर सर्वसमाज के आह्वान पर ही उन्होंने चुनाव लडऩे का मन बनाया है। बेशक भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया, लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर वी कामराजा ने चुनाव लडऩे की घोषणा कर निराश हो चुके जनमानस में जोश भरने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि कहा कि दल-बदलू नेताओं की राजनीति से जनता पहले ही बुरी तरह से आहत है, ऐसे में जरूरत है एक ऐसे व्यक्तित्व की जो जनता की आवाज को संसद में जोर-शोर से उठा सके। जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को नजदीक से महसूस कर सके।