हरियाणा की इस भैंस ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड, जानें मुर्राह नस्ल रेशमा की खूबियां.

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, Haryana Reshma Buffalo: कहते हैं जहां दूध दही का खाना, वो प्रदेश है हरियाणा, आपको बता दें कि हरियाणा प्रदेश दूध-दही-घी के लिए जाना जाता है। यहां लगभग हर घर में भैंस पाई जाती है, इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी ही भैंस के बारे में बताने जा रहे है, जिसके चर्चे पूरे भारत में है। दरअसल इस मुर्राह नस्ल की भैंस का नाम है रेशमा। rn

rn

भैंस ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड rn

आपको बता दें कि इस समय हरियाणा में कैथल के बूढ़ाखेड़ा निवासी नरेश की मुर्राह नस्ल की भैंस के खूब चर्चे हो रहे हैं। दरअसल उनकी भैंस ने 33.8 लीटर दूध देकर नेशनल रिकॉर्ड बना दिया था, तो वहीं इतना दूध देश में और कोई भैंस नहीं देती है। rn

rn

33.8 लीटर दूध के साथ स्थापित किया नया कीर्तिमान rn

आपको बता दें कि नरेश बैनीवाल ने अपने घर पर रेशमा नाम की एक मुर्राह नस्ल की भैंस रखी है, जो पूरे भारत में सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस है। दऱअसल जब रेशमा ने पहली बार बच्चे को जन्म दिया था, तो 19-20 लीटर दूध दिया था। लेकिन दूसरी बार उसने 30 लीटर दूध दिया, जबकी अब तीसरी बार रेशमा मां बनी तो 33.8 लीटर दूध के साथ एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। rn

सुल्तान भैंसे से ही हुए थे पूरे भारत में प्रसिद्ध

बता दें कि नरेश वही शख्‍स हैं, जिनके पास ‘सुल्तान’ नाम का भैंसा था, उसे उन्‍होंने करोड़ों की बोली लगने पर भी नहीं बेचा। दरअसल सुल्तान भैंसे ने ही नरेश बैनीवाल के परिवार को पूरे भारत में प्रसिद्ध किया था। लेकिन अब सुल्तान इस दुनिया में नहीं रहें हैं। सुल्तान के जानें के बाद से अब नरेश बैनीवाल के परिवार ने मुर्राह नस्ल की एक भैंस पाली हैं, जिसका नाम उन्होंने रेशमा रखा है, और अब ये रेशमा इस वक्त शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।rn

rn

Share This Article