हरियाणा में 8वीं पास के लिए ड्राइवर के पदों पर भर्ती, फटाफट करें आवेदन

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, चंडीगढ़: हरियाणा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश नूह में ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। तो वहीं इसके लिए इच्छुक पुरुष या महिला कोई भी उम्मीदवार भारतीय डाक के माध्यम से अपना आवेदन भेज सकता है। rn

rn

आपको बता दें कि ये वैकेंसी नूंह कोर्ट में निकली है। संगठन जिला और सेशन जज नूंह…

rn

पद का नाम- ड्राइवरrn

रिक्त पद 01

rn

महत्वपूर्ण तिथियांrn

  • आवेदन शुरू होने की तारीख- 25 सितंबरrn
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 16 अक्टूबरrn
  • ड्राइविंग टेस्ट और साक्षात्कार तिथि- 30 अक्टूबरrn

rn

आवेदन शुल्कrn

आपको बता दें कि किसी भी वर्ग के अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।rn

rn

चयन प्रक्रियाrn

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर किया जाएगा-rn

  • साक्षात्कारrn
  • ड्राइविंग टेस्ट rn

rn

वेतन/वेतनमान रु: 25,500/-

rn

नौकरी स्थान नूंह (हरियाणा)rn

आपको बता दें कि इसके लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा, श्रेणी- हरियाणा कोर्ट नौकरियां, तो वहीं आधिकारिक वेबसाइट डिस्ट्रिक्ट्स.ecourts.gov.in पर आधिकारिक अधिसूचना के लिए क्लिक करें।rn

rn

शैक्षणिक योग्यताrn

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को हिंदी विषय 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और उनके पास लाइट मोटर व्हीकल लाइसेंस होना चाहिए।rn

rn

आयु सीमाrn

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्षrn
  • अधिकतम आयु: 42 वर्षrn

rn

ऐसे करें फटाफट आवेदन rn

  • इन पदों के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन भेजना होगा.rn
  • सबसे पहले दिए गए लिंक से अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करें।rn
  • आवेदन पत्र में पूरी जानकारी भरें और संबंधित दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें।rn
  • आवेदन लिफाफे पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट —–अवश्य लिखें।rn
  • पूरा आवेदन पत्र जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कार्यालय, न्यायिक न्यायालय परिसर, पलवल रोड नूंह 122107 हरियाणा में जमा किया जाना चाहिए।
Share This Article