बड़ी खुशखबरी: हरियाणा Group D में महिलाओं के परीक्षा केंद्र को लेकर बड़ा अपडेट, पढ़े पूरी खबर…

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, चंडीगढ़: हरियाणा में ग्रुप-डी भर्ती (HSSC Group D Bharti) के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा यानी CET 21-22 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। तो वहीं इसको लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यानी HSSC ने एनटीए (NTA) से परीक्षा केंद्रों की सूची मांगी है, जो आयोग की परीक्षा आयोजित करेगा।rn

rn

बता दें कि आयोग ने एनटीए (NTA) से कहा- वह महिलाओं को मंगल सूत्र, नोज पिन या झुमके उतारने के लिए मजबूर न करें, साथ ही शत-प्रतिशत दिव्यांग व्यक्तियों को परीक्षा कक्ष में ट्राईसाइकिल ले जाने की अनुमति दी जाए। तो वहीं वे अपनी इच्छानुसार कहीं भी बैठ सकते हैं और उन्हें परीक्षा में 20 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे।

इसके साथ ही आयोग परीक्षा केंद्रों की सूची एनटीए (NTA) को भेजेगा, क्योंकि इस बार आयोग ने संकरी गलियों या गांवों में केंद्र नहीं बनाने का फैसला किया है, आयोग 19 जिलों में भी परीक्षा केंद्र बना सकता है। पंचकुला में कुछ परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जहां आपातकालीन परीक्षाएं आयोजित की जा सकेंगी। बता दें कि परीक्षा सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक और दोपहर 3 से 4:45 बजे तक होगी। ग्रुप-डी (HSSC Group D) के लिए 11.5 लाख युवाओं ने आवेदन किया है।

HSSC अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने ये कहा- rn

आपको बता दें कि एचएचएससी (HSSC) के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी (Bhopal Singh Khadri) ने कहा कि महिला केंद्र 50 किलोमीटर से अधिक दूर नहीं होंगे। इसके साथ ही एनटीए (NTA) यह सुनिश्चित करने के लिए आयोग की सहायता लेगा कि एनटीए द्वारा जारी किए गए परीक्षा केंद्रों के प्रवेश पत्र सही पते पर हों। rn

Share This Article