हरियाणा में NIA की बड़ी कार्रंवाई, रोहतक-सिरसा सहित इन 4 जगहों पर रेड, ये है मामला

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News: चंडीगढ़: राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने बुधवार को खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टरों के खिलाफ हरियाणा और पंजाब समेत 6 राज्यों में बड़ा ऑपरेशन चलाया। आपतो बता दें कि सुबह से 50 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में हरियाणा में भी चार जगहों पर एनआईए (NIA) की छापेमारी चल रही है।rn

rn

आपको बता दें कि हरियाणा में NIA ने कथित तौर पर गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के सिरसा, तो वहीं फतेहाबाद, सोनीपत और रोहतक स्थित घर पर छापेमारी की है। दरअसल ये ऑपरेशन खालिस्तानी आतंकियों, ड्रग डीलरों और गैंगस्टर्स के गठजोड़ को तोड़ने के लिए उठाए जा रहे हैं।rn

rn

तो वहीं एनआईए (NIA) ने सिरसा के गांव भीम में छापेमारी की, बता दें कि यह गांव पंजाब सीमा से सटा हुआ है। दरअसल जिस शख्स के घर पर छापा मारा गया, वह बाउंसर बताया जा रहा है और वह विदेश के नंबरों पर नियमित रूप से बात करता था।

rn

तो वहीं एनआईए (NIA) की टीम बुधवार सुबह रोहतक के रिटौली गांव पहुंची और मोस्ट वांटेड हिमांशु उर्फ भाऊ और उसके साथी साहिल के ठिकानों पर छापेमारी की। बता दें कि टीम दोनों के घर पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। rn

Share This Article