अब आसान हुआ आयुष्मान कार्ड बनवाना, फटाफट इस तारीख से पहले ऐसे करें अप्लाई

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News: नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देश के प्रत्येक नागरिक तक स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया गया था। आपको बता दें कि आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के माध्यम से लाभार्थियों को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है। लेकिन आपको आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र नागरिकों को पंजीकरण करवाना होता है, जिसके बाद उनको आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat Card) प्रदान किया जाता है।

rn

अब आयुष्मान कार्ड बनवाना हुआ आसान rn

आपको बता दें कि अब आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा, क्योंकि आप अब घर बैठे मोबाइल फोन के जरिए अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे और इलाज करा सकेंगे। आपको एनएफएसए के तहत कम से कम 6 सदस्यों वाले सभी परिवार, सरकार की आयुष्मान योजना के अंतर्गत भी आते हैं। तो वहीं इन परिवारों की पहचान कर ली गई है और उनका डेटाबेस भी पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया गया है। लोग अब अपने मोबाइल से ही आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।rn

rn

ऐप के लॉन्च होने से लोगों को राहतrn

आपको बता दें कि इस ऐप के लॉन्च होने से अब लोगों को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat Card) के लिए लाइन में लगने से राहत मिलेगी। कुछ दिनों बाद ऐप पूरी तरह से पोर्टल पर अपडेट हो जाएगा और लोगों के कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे। इस बीच, सफेद राशन कार्ड धारकों को अब आयुष्मान कार्ड मिल रहा है।rn

rn

ऐसे करें फटाफट आवेदन rn

  • सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर से ‘आयुष्मान एपीपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण’ ऐप डाउनलोड करें,rn
  • आप जिला अस्पताल के किसी स्टाफ सदस्य या अपने आस-पास के किसी व्यक्ति से भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।rn
  • तो वहीं ऐप के जरिए आयुष्मान कार्ड विकल्प पर जाएं और आवेदन करें, इसके बाद आपका डेटा पोर्टल पर अपलोड हो जाएगा।

rn

Share This Article