First Ever News, Punjab News: बठिंडा कोर्ट से प्लाट खरीदने के मामले में फंसे मनप्रीत बादल को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि उन पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। खबर है कि बठिंडा कोर्ट ने मनप्रीत बादल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए है।rn
rn
दरअसल गिरफ्तारी वारंट जारी कर उन्हें कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए गए हैं, तो वहीं इस मामले में अगली सुनवाई 12 अक्तूबर तक स्थगित कर दी गई है। बता दें कि मनप्रीत बादल ने अदालत से अग्रिम जमानत याचिका आज ही वापिस ली है। इसके बाद अब उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है। rn
rn
ये है पूरा मामलाrn
गौरतलब है कि कोठी बनाने के लिए बठिंडा के माडल टाउन फेस-1 में बीडीए के अधिकरियों से मिलीभगत कर कामर्शियल प्लाट को रिहायशी बनाकर खरीदने के मामले में विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा की तरफ से पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, एक पी.सी.एस. अधिकारी समेत छह लोगों पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। विभाग द्वारा मनप्रीत बादल के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। rn
rn