First Ever News, टेक न्यूज: अगर आप भी अपने जीमेल पर फालतू के आने वाले मैसेज से परेशान है, तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि अब गूगल लाया है आपके लिए ये एक खास फीचर, तो वहीं इस खास फीचर से अब आपको Gmail में सेलेक्ट ऑल ऑप्शन मिलने वाला है। तो चलिए आपको इस नए फीचर के बारे में बताते हैं।rn
एक बार में ही पुरे इनबॉक्स मैसेज डिलीट कर सकेंगे
आपको बता दें कि गूगल (Google) के इस इस नए फीचर की मदद से यूजर्स एक बार में ही पुरे इनबॉक्स मैसेज को डिलीट कर सकेंगे। यदि आप इस फीचर को ट्राई करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जाएं और ऐप को अपडेट करें। आप अपनी जीमेल से एक बार में 50 ईमेल ही डिलीट कर सकते हैं।rn
rn
एक चुटकी में फालतू स्पैम जीमेल डिलीटrn
आपको बता दें कि ये फीचर पहले से ही वेब ऐप पर मौजूद है, इस नए फीचर की मदद से आप एक चुटकी में फालतू स्पैम जीमेल को डिलीट कर सकेंगे। तो वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को जल्द ही ये फीचर दिखना शुरू हो जाएगा। rn
यदि आप इस फीचर को ट्राई करना चाहते हैं, तो गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर जाएं और ऐप को अपडेट करें, एक बार ऐप अपडेट हो जाने पर आपको नया फीचर दिख सकता है। अगर आप पूरा जीमेल क्लीन करना चाहते हैं तो आपको इसी प्रोसेस को दुबारा करना होगा।
rn
Gmail में ‘सेलेक्ट ऑल’ फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल rn
- सबसे पहले एंड्रॉइड फोन (Android) वाले लोग अपने इनबॉक्स में फालतू ईमेल को आसानी से डिलीट कर सकते हैं।rn
- इसके लिए सबसे पहले अपने जीमेल को एक बार अपडेट करें और अपने एंड्रॉइड फोन पर जीमेल ऐप खोलें।rn
- अब, अपने इनबॉक्स में किसी एक ईमेल पर टैप करके रखें, अब, सभी ईमेल का सेलेक्ट करने के लिए टॉप पर दिखाई दे रहे चेकबॉक्स सेलेक्ट करें।rn
- यहां आप अधिकतम 50 ईमेल चुन सकते हैं, सभी सेलेक्टेड ईमेल को हटाने के लिए डिलीट बटन पर टैप करें। इसके बाद पूरा जीमेल साफ करने के लिए ये प्रोसेस फिर से शुरू कर सकते हैं।