गुरुग्राम से जयपुर तक का सफर जल्द होगा नॉनस्टॉप, बनेगा एलिवेटेड रोड

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, नई दिल्ली: केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा देशभर में सड़कों का जाल बिछाकर आमजन की यात्रा/सफर को शुगम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब गुरुग्राम से जयपुर तक का सफर भी जल्द ही नॉनस्टॉप होगा। आपको बता दें कि सड़क को पूरी तरह से ऊंचा बनाया जा रहा है, राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (NH-48) पर गुरुग्राम-कोटपुतली-जयपुर के बीच मानेसर में एलिवेटेड रोड का निर्माण जल्द शुरू होगा।

rn

दरअसल मुख्य सचिव ने मानेसर एलिवेटेड एक्सप्रेसवे, द्वारका एक्सप्रेसवे पर एचवीपीएन की 220 केवी एचटी लाइन की शिफ्टिंग और गांव खेड़की माजरा और गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी रोड के पास रास्ते के अधिकार के उन्नयन की प्रगति की समीक्षा की। डीसी निशांत कुमार यादव ने मुख्य सचिव को इन परियोजनाओं से संबंधित कार्यों की प्रगति की जानकारी दी है।

rn

बता दें कि डीसी ने कहा- गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी सड़क के उन्नयन कार्य में वन विभाग से संबंधित कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए वन विभाग और एनएचएआई के अधिकारियों के बीच बैठक हो चुकी है। इससे सभी जरूरी काम तय समय में पूरे हो जायेंगे। तो वहीं इस अवसर पर डीएफओ राजीव तेजायन, एनएचएआई से परियोजना निदेशक धीरज सिंह, एचवीपीएन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।rn

rn

तो वहीं डीसी ने कहा- एनएच-48 (NH-48) के गुरुग्राम-कोटपुतली-जयपुर खंड पर मानेसर में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड से संबंधित काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके लिए एनएचएआई के अधिकारियों को जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है, अन्य औपचारिकताएं जल्द पूरी कर ली जाएंगी। rn

Share This Article