हरियाणा में वोट के बाद सेल्फी करें अपलोड, पाएं 10 हजार रुपए ईनाम

इस पहल के तहत बच्चों द्वारा इस बार अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा और मतदान के दिन वोट करने के बाद परिवार के मतदाताओं की उंगली पर लगी नीली स्याही के साथ सेल्फी अपलोड करनी होगी. तो वहीं जिला स्तर पर ड्रॉ के माध्यम से प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को क्रमशः 10 हजार रुपये, 5 हजार रुपये और 2.5 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा.

Admin
5 Min Read
Upload selfie after voting in Haryana, get a reward of Rs 10,000

Haryana Loksabha Election, Upload selfie after voting in Haryana, get a reward of Rs 10,000: हरियाणा में आने वाली 25 मई को मतदान होना है, जिसको लेकर चुनाव आयोग ने लगभग पूरी तैयारियां कर ली हैं. इसी कड़ी में प्रदेश में छठे चरण में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा एक नई पहल की गई है. आपको बता दें  कि स्कूली बच्चों को इस पहल से जोड़ा गया है और उन्हें नगद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।

मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा

आपको बता दें कि इस पहल के तहत बच्चों द्वारा इस बार अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा और मतदान के दिन वोट करने के बाद परिवार के मतदाताओं की उंगली पर लगी नीली स्याही के साथ सेल्फी अपलोड करनी होगी. तो वहीं जिला स्तर पर ड्रॉ के माध्यम से प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को क्रमशः 10 हजार रुपये, 5 हजार रुपये और 2.5 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने जानकारी दी

Upload selfie after voting in Haryana, get a reward of Rs 10,000
Upload selfie after voting in Haryana, get a reward of Rs 10,000

आपको बता दें कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पहल के तहत जिले के जिस स्कूल के विद्यार्थी सबसे अधिक सेल्फी अपलोड करेंगे, उस स्कूल को भी 25 हजार रुपये का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा. तो वहीं सेल्फी अपलोड करने के लिए https://www.ceoharyana.gov.in/ पोर्टल पर एक लिंक विकसित किया गया है, जोकि मतदान के दिन यानी 25 मई को खुलेगा. उन्होने बताया कि प्रातः 7 बजे से मतदान के साथ ही सेल्फी अपलोड करने का लिंक स्कूली बच्चों के लिए खुल जाएगा और रात्रि 8 बजे तक सेल्फी अपलोड की जा सकेगी.

 

मतदान प्रतिशत बढ़ाना उद्देश्य

उन्होंने कहा- इस पहल का उद्देश्य न केवल इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाना है बल्कि स्कूली बच्चे, जो भावी मतदाता बनेंगे, उन्हें अभी से मतदान अधिकारों के प्रति सजग करना है. उन्होंने कहा- लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व होता है, इसलिए यह पहल शुरू की गई है ताकि हर मतदाता अपना वोट अवश्य दे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 के प्रति मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने ”चुनाव का पर्व-देश का गर्व” शीर्ष वाक्य दिया है. हरियाणा में भी इस पर्व को अनूठे तरीके से मनाने की पहल की गई है और मतदाताओं को अनेक स्लोगनों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है.

 

बीएलओ वोटर स्लिप के साथ परिवार को सौंपेगा निमंत्रण पत्र

अग्रवाल ने बताया- लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव का पर्व-देश का गर्व के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा कार्यालय द्वारा एक और अनूठी पहल की गई है, जिसमें निमंत्रण पत्र तैयार किया है कि भेज रहे हैं निमंत्रण, मतदाता तुम्हे बुलाने को, 25 को भूल न जाना वोट डालने आने को. उन्होने बताया- बीएलओ वोटर स्लिप के साथ उक्त निमंत्रण पत्र भी परिवार को भेजेगा। निमंत्रण पत्र के पिछली ओर किस प्रकार मतदान करना है, वह पूरी प्रक्रिया अंकित की गई है। मतदान प्रक्रिया में पांच चरण होते हैं। पहले मतदान के लिए लाइन में खड़ा होना है, उसके बात मतदान अधिकारी मतदान सूची में मतदाता के नाम और उसके पहचान के दस्तावेज की जानकारी लेगा. तो वहीं तीसरे चरण में मतदान अधिकारी अंगुली पर नीली स्याही लगाएगा, चौथे चरण में मतदान अधिकारी पर्ची लेगा और अंगुली पर स्याही लगे होने की पुष्टि करेगा, उसके बाद मतदाता ईवीएम पर जाकर अपना वोट डालेगा.

हरियाणा में मतदाताओं की कुल संख्या

उन्होंने बताया कि हरियाणा में मतदाताओं की कुल संख्या 2 करोड़ 1 लाख 87 हजार 911 है, जिसमें 1 करोड़ 6 लाख 52 हजार 345 पुरुष, 94 लाख 23 हजार 956 महिला महिला मतदाता शामिल हैं. तो वहीं इसके अलावा 467 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं, जो चुनाव का पर्व-देश का गर्व के महोत्सव में अपने मत का प्रयोग करेंगे.

Share This Article