हरियाणा में इन क्लर्कों पर गिरी गाज, HSSC ने दिया तत्काल हटाने का आदेश

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, चंडीगढ़: हरियाणा में साल 2020 में भर्ती हुए क्लर्कों को लेकर बड़ी खबर आई है, बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यानी HSSC ने प्रदेश के विभिन्न विभागों में तैनात उन क्लर्कों को तुरंत हटाने के निर्देश जारी किए हैं, जिन्होंने नियुक्ति के दौरान जमा किए गए अपने कागजात सत्यापित नहीं करवाए थे। rn

rn

क्लर्कों की संख्या है 500 के करीबrn

बता दें कि ये क्लर्क साल 2020 में भर्ती हुए थे, तो वहीं आयोग ने विभागों को हटाने की प्रक्रिया सात दिन में पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इन क्लर्कों की संख्या करीब 500 बताई जा रही है, जिन लिपिकों ने अदालत की शरण ली, फिलहाल उन्हें नहीं हटाया जाएगा। rn

rn

146 क्लर्कों ने अपनी नौकरी छोड़ दीrn

आपको बता दें कि आयोग के निर्देश पर संबंधित विभागों ने लिपिकों को नोटिस भी भेजा, लेकिन वह न तो आयोग पहुंचे और न ही कागजात का सत्यापन कराया। तो वहीं इनमें से 146 क्लर्कों ने अपनी नौकरी छोड़ दी और अन्यत्र नियुक्ति पा ली। rn

दरअसल पिछले महीने मुख्य सचिव कार्यालय ने सभी विभागों से इन लिपिकों के संबंध में जानकारी मांगी थी और आयोग से इन लिपिकों के दस्तावेजों की जांच कर संबंधित रिपोर्ट सौंपने को कहा था। साथ ही आयोग ने लिपिकों से कहा- हटाने से पहले यह देख लें कि किसी ने अदालत की शरण ली है, या उसके पास स्थगन आदेश है। यदि ऐसा है तो इसका अनुपालन अवश्य किया जाना चाहिए।rn

rn

राज्य सरकार ने साल 2020 में निकाली थी 4798 क्लर्कों की भर्ती

आपको बता दें कि राज्य सरकार ने साल 2020 में कुल 4798 क्लर्कों की भर्ती निकाली थी, और इसके बाद क्लर्कों ने अलग-अलग विभागों में अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी। तो वहीं कुछ दिन बाद कुछ लोग हाईकोर्ट पहुंचे और दलील दी कि प्रश्नपत्र में दो सवाल गलत थे।rn

तो वहीं सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने दोनों सवालों को खारिज कर दिया और संशोधित परिणाम जारी करने का निर्देश दिया। संशोधित परिणाम जारी होने के बाद, करीब 646 क्लर्कों ने अपने कागजात सत्यापित करने के लिए आयोग से संपर्क नहीं किया, हालांकि उनकी पोस्टिंग जारी रही।rn

rn

Share This Article