हरियाणा के इन दो जिलों को खट्टर सरकार का बड़ा तोहफा, 36 करोड़ रूपए की दी मंजूरी

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, चंडीगढ़: हरियाणा की मनोहर सरकार प्रदेश के दो जिलों को बड़ी सौगात देने जा रही है। दरअसल हरियाणा सरकार यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। साथ ही यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नई सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और पुरानी सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। rn

rn

इसी कड़ी में सरकार ने एक और सड़क के मरम्मत कार्य को मंजूरी दे दी है। तो वहीं एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि लंबे समय तक सड़क की स्थिति बनाए रखने के लिए हिसार-तोशाम सड़क के सुदृढ़ीकरण को मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि गांव मिरकां से खानक जिला सीमा तक कुल 20.78 किलोमीटर लंबी सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य स्वीकृत किया गया है।rn

rn

तो वहीं CM मनोहर लाल ने हिसार से तोशाम के बीच टूटी सड़क की मरम्मत के लिए 36.5 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। बता दें कि यह सड़क खनन क्षेत्र में है और भारी वाहनों के आवागमन के कारण सड़क की हालत बेहद खराब हो गयी है।rn

rn

साथ ही इस सड़क के सुधार से इस मार्ग पर पड़ने वाले मिरकां, भोजराज, डाबरा, नलवा, कनवारी, खांक व अन्य गांवों के लोगों सहित वाहन चालकों को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा- हाल ही में सरकार ने 4,471 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली 1,737 सड़कों के सुधार के लिए 2,203 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।rn

Share This Article