NTA ने जारी किया बड़ा अपडेट, देखें 2024 में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, नई दिल्ली: NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की प्रमुख परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं। आपको बता दें कि उम्मीदवार एनटीए (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं। तो वहीं जेईई मुख्य परीक्षा (JEE Mains) सत्र 1 जनवरी-फरवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। साथ ही सेशन-2 अप्रैल 2024 में होगा, NEET UG और CUET UG परीक्षाएं मई में होंगी।rn

rn

आपको बता दें कि एनटीए (NTA) परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, जेईई मेन 2024 (JEE Mains 2024) परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही अंतिम परीक्षा के तीन सप्ताह के भीतर परिणाम घोषित किए जाएंगे। तो वहीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मुख्य परीक्षा 2024 में दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र जनवरी (24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच) और दूसरा अप्रैल (1 और 15 अप्रैल) में आयोजित किया जाएगा।rn

rn

यूजीसी नेट 2024 (UGC NET 2024) जून सत्र 10 से 21 जून के बीच आयोजित किया जाएगा CUET UG, JEE Main, NEET UG के लिए परीक्षा तिथियां जारी कर दी गई हैं, CUET UG परीक्षा पंजीकरण तिथियां अभी घोषित नहीं की गई हैं।rn

rn

प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि जारी कीrn

नीट यूजी (NEET, UG) 5 मई को आयोजित की जाएगी, अंतिम परीक्षा के तीन सप्ताह के भीतर परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। तो वहीं एनटीए (NTA) के एक आधिकारिक परिपत्र में कहा गया है कि NEET UG 2024 के परिणाम जून के दूसरे सप्ताह तक घोषित किए जाएंगे। इस बीच, स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी पीजी) एनटीए 11 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।rn

rn

तो वहीं एनटीए (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Mains 2024), राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UGC 2024), कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (CEUT, UG,PG 2024) और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की है। rn

rn

Share This Article