First Ever News, चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मोनहरल खट्टर ने राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा भवन एवं निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत श्रमिकों की 11 बेटियों को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की चाबियां भी सौंपी।rn
सरकार ने श्रम विभाग के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिक की बेटी के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर योजना की शुरूआत की है। इस योजना के माध्यम से हरियाणा सरकार द्वारा समिति की बेटियों को फ्री स्कूटी दी जाएगी। योग्य उम्मीदवार हरियाणा मुफ्त स्कूटी योजना 2023 के लिए वेबसाइट Hrylabour.Gov.In से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।rn
rn
आपको बता दें कि इस योजना की शुरुआत 15 सितंबर 2023 से हो गई है। हरियाणा फ्री स्कूटी योजना के लिए हरियाणा सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। जिसके तहत आप वेबसाइट Hrylabour.Gov.In से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
rn
आपको बता दें कि इनमें हिसार शहर के करतार सिंह की बेटी पूजा, नूंह जिले की ललिता की बेटी मीनाक्षी, कोटिया गांव की मोनिका देवी की बेटी प्रियंका, बदोपुर गांव के मुकेश कुमार की बेटी नचिता, डोहखेड़ा के मदनलाल की बेटी सोनम और बदोपुर गांव की सबिता बेटी बीरपाल को स्कूटर की चाबी भेंट की।rn
rn
तो वहीं इसके अलावा माया देवी की बेटी प्रीति, चरण सिंह की बेटी हेमवती और सुखबीर सिंह की बेटी कुसुम, गढ़निया पट्टी पहाड़ी के महेंद्र सिंह की बेटी आरती और गांव आलीमेव के बनवारी लाल की बेटी चंद्रावती को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की चाबियां दी गईं।rn
rn
इस योजना के तहत राज्य की बेटियों को जो उच्च शिक्षण संस्थानों में अर्थात कॉलेज में पढ़ रही है उन्हें हरियाणा सरकार द्वारा 50,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि या स्कूटी प्रदान की जाएगी। जिससे बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करते हुए नियमित रूप से कॉलेज में आने जाने में आसानी हो सके और उनकी गतिशीलता को आसान बनाया जा सके।rn
- योजना संगठन श्रम विभाग हरियाणाrn
- योजना का नाम लड़कियों के लिए मुफ्त स्कूटीrn
- अंतिम तिथि कोई अंतिम तिथि नहींrn
- लाभ रु. 50,000/- या इलेक्ट्रिक स्कूटीrn
- आवेदन का प्रकार ऑनलाइनrn
- आधिकारिक वेबसाइट @Hrylabour.Gov.Inrn
- योजना राज्य हरियाणाrn
महत्वपूर्ण तिथियाँrn
- कार्यक्रम की तिथिrn
- ऑनलाइन फॉर्म प्रारंभ तिथि 15 सितंबर 2023rn
- फॉर्म की अंतिम तिथि कोई अंतिम तिथि नहींrn
- फॉर्म 100{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} स्वीकृत होने के बाद भुगतान की तारीखrn
- ऑनलाइन फॉर्म शुल्कrn
- श्रेणी प्रपत्र शुल्कrn
- जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस रु. 0/-rn
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी रु. 0/-