Haryana news, DGP Shatrujit Kapoor issued the order, Haryana Police, DGP Shatrujeet Kapoor : हरियाणा में पुलिस विभाग में अफसरों की छुट्टियों को लेकर बड़ी खबर आ रही है, आपको बता दें कि हरियाणा पुलिस विभाग में छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है. इसको लेकर पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर ने ऑर्डर जारी कर दिया है.
Read Also:-हरियाणा ACB ने नगर निगम क्लर्क को 25000 रुपए रिश्वत मामले में दबोचा, एक आरोपी फरार
Haryana Police विभाग में छुट्टियों पर रोक
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर (DGP Shatrujit Kapoor) ने इस मामले में ऑर्डर जारी कर दिया गया है. तो वहीं इस ऑर्डर के अनुसार जून और जुलाई में पुलिस अफसरों की छुट्टी पर रोक रहेगी. दरअसल जिलों में तैनात IPS अफसरों और सुपरवाइजरी ऑफिसर्स की ओर से पुलिस मुख्यालय छुट्टी के लिए लगातार एप्लिकेशन भेजी जा रही हैं, क्योंकि केंद्र के 3 नए कानून प्रदेश में 1 जुलाई से लागू हो रहे हैं.
Read Also:-हरियाणा में पटवारी ने ली महज 1200 रुपये की रिश्वत, ACB की टीम ने रंगे हाथ दबोचा
DGP शत्रुजीत कपूर ने औपनिवेशिक युग के भारतीय दंड संहिता (IPC), दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 की जगह लेने वाले 3 नए आपराधिक कानूनों के मद्देनजर अधिकारियों की छुट्टी पर प्रतिबंध लगा दिया है. तो वहीं राज्य पुलिस ने अधिकारियों से 31 जुलाई तक इमरजेंसी को छोड़कर छुट्टी न मांगने का आग्रह किया है.
देखें DGP के ऑर्डर…
8 IPS ऑर्डर के बाद भी लीव पर
- तो वहीं DGP के ऑर्डर के बाद भी 8 IPS अभी लीव पर चल रहे हैं.
- IPS ऑफिसर कमांडेंट विनोद कुमार 30 अक्टूबर तक छुट्टी पर चल रहे हैं.
- IPS ऑफिसर AIG कमलदीप गोयल 30 जून तक छुट्टी पर हैं.
- IPS वीरेंद्र कुमार और SP कैथल उपासना 23 जून यानी कल तक छुट्टी पर हैं.
- IGP हरदीप सिंह दून 25 तक छुट्टी पर रहेंगे.
- सोनीपत और झज्जर के पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन 24 तक लीव हैं.
- CID के IGP मनीष चौधरी 30 जून तक अवकाश पर हैं.
- ADGP अमिताभ ढिल्लन 7 जुलाई तक के लिए छुट्टी पर हैं.