Haryana News: लाल डोरा में बने घरों को लेकर आया बड़ा अपडेट, CM खट्टर ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, चंडीगढ़: हरियाणा की मनोहर सरकार आमजन की समस्याओं के नापटान के लिए तत्पर लरहती है। इसी कड़ी में अब गांव में रहने वाले कई लोगों को खतरा था कि कहीं लाल डोरे की वजह से उनके घर न टूट जाएं। लेकिन इसको लेकर CM मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा ऐलान किया है, rn

rn

बता दें कि उन्होने कहा- हमारी सरकार ने कार्रवाई की और 3 महीने बाद प्रक्रिया शुरू की। साथ ही कहा कि इस घोषणा पत्र के मुताबिक गांव के जिन लोगों के घर लाल घेरे में आते हैं, उन्हें लाल घेरे से मुक्त कर मालिकाना हक दिया जाएगा।rn

rn

सीएम ने कहा- लाल डोरा के घरों के लोगों को मालिकाना हक मिलेगा, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी जनता के साथ साझा की है। उन्होंने कहा- 2019 के चुनाव के समय हमारे घोषणापत्र में कहा गया था कि जिनके घर लाल घेरे के अंदर हैं, उन्हें मालिकाना हक दिया जाएगा।rn

rn

उन्होने कहा- इससे लोगों को अपना घर टूटने का डर खत्म हो जायेगा, साथ ही यह योजना 25 दिसंबर को शुरू की गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जैसा वादा किया था, हम वैसा ही काम कर रहे हैं. लोगों के नाम रजिस्ट्री कराकर उन्हें मकान दिये जा रहे हैं।rn

rn

rn

rn

Share This Article
Notifications Powered By Aplu
Notifications Powered By Aplu