हरियाणा के CM खट्टर का बड़ा आदेश, इसी महीने की 30 तारीख तक फटाफट करें आवेदन, नहीं मिलेगा इस योजना लाभ

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, चंडीगढ़: हरियाणा सरकार प्रदेश के लोगों के लिए समय- समय पर लाभकारी योजनाएं लाती रहती है, और इन्ही में से एक है चिरायु हरियाणा योजना। आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने चिरायु हरियाणा योजना का विस्तार पोर्टल लॉन्च कर राज्य के लोगों को एक तोहफा दिया है। rn

rn

तो वहीं इस योजना के तहत 1.80 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को अब 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। इसके लिए परिवारों को सालाना अंशदान देना होगा, जिससे बड़ी आर्थिक राहत मिलेगी। rn

rn

इस योजना के लिए ऐसे करें आवेदन rn

  • इसके लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट www.chirayuayushmanharyana.in पर जाना होगा,rn
  • इसके बाद वेब पोर्टल पर पीपीपी आईडी/ परिवार आईडी भरें और ओटीपी के लिए सबमिट करें,rn
  • आवेदक को पीपीपी आईडी/ परिवार आईडी से जुड़े मोबाइल नंबर (घर के मुखिया का नंबर) पर ओटीपी प्राप्त होगा और ओटीपी भरने के बाद आवेदक पात्रता परिणाम प्राप्त कर सकता है।rn
  • लेकिन अगर आप आवेदक पात्र है, तो 1,500 रुपये का पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें, जो डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से किया जा सकता है।

rn


इतनी आय वालों के लिए है यह योजनाrn

बता दें कि यह योजना 1.80 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के लिए है। इन परिवारों को चिरायु हरियाणा योजना का अंशदान देना होगा, जिसके बाद वे 5 लाख रुपये तक का इलाज करा सकेंगे। इससे इन परिवारों को महंगी बीमारियों के इलाज के खर्च की चिंता से मुक्ति मिलेगी।rn

rn

तो वहीं इस योजना के माध्यम से, हरियाणा सरकार ने अपने नागरिकों को सस्ती और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का संकल्प दिखाया है और सरकार के साथ मिलकर एक स्वस्थ और खुशहाल हरियाणा की ओर कदम बढ़ाया है। यह योजना हरियाणा के परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने और महंगी बीमारियों के इलाज के लिए अपनी वित्तीय चिंताओं को भूलने में सक्षम बनाएगी। rn

Share This Article