Signature Global IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुला ये IPO, क्या आप खेलना चाहते है बड़ा दांव?.. जानें प्राइस बैंड

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, Signature Global IPO: आज यानी 20 सितंबर को सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global IPO) का इनिशियल पब्लिक ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। आपको बता दें कि आईपीओ (IPO) ओपन होने से पहले कंपनी ने एंकर इंवेस्टर्स के जरिए 318 करोड़ रुपये जुटा लिए।

तो वहीं एंकर राउंड में नोमुरा, गोल्डमैन शैक्स, क्वांट एमएफ, निप्पॉन इंडिया एमएफ, कोटक एमएफ सहित अन्य प्रमुख इंवेस्टर्स ने हिस्सा लिया। rn

rn

आपको बता दें कि एनालिस्ट्स ने प्रॉफिटेबिलिटी से जुड़ी चिंताओं के बीच इस आईपीओ (IPO) को अवोइड करने की सलाह दी है। साथ ही स्टॉक्सबॉक्स ने कहा है- फोकस वाले क्षेत्रों में कंपनी का मार्केट शेयर काफी अच्छा है, लेकिन पिछले तीन वित्त वर्ष में लगातार नुकसान में रहने की वजह से वे इस आईपीओ (IPO) को लेकर सतर्क हैं। साथ ही उन्होंने इस इश्यू को ‘Avoid’ रेटिंग दी है।rn

rn

आपको बता दें कि सिग्नेचर ग्लोबल अफोर्डेबल एवं लोअर मिड-सेग्मेंट हाउसिंग में दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के सबसे बड़े रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। इस कंपनी के इस इनिशियल पब्लिक ऑफर का आकार 730 करोड़ रुपये है। इस आईपीओ (IPO) के तहत कंपनी 603 करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। तो वहीं, मौजूदा प्रमोटर्स एवं शेयरहोल्डर्स 127 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की पेशकश करेंगे।rn

rn

आईपीओ का प्राइस बैंडrn

आपको बता दें कि कंपनी ने इस आईपीओ (IPO) के लिए 366-385 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। सिग्नेचर ग्लोबल ने इस आईपीओ (IPO) के लिए 38 शेयरों का लॉट साइज तय किया है। इसका मतलब ये है कि इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए आपको कम-से-कम 14,630 रुपये की जरूरत होगी।rn

rn

Disclaimer – (यह केवल एक लेख है, अपने रिस्क पर निवेश करें, firstevernews.com इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता, शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद/ सलाह जरूर लें)


Share This Article