हरियाणा रोडवेज विभाग में निकली सीधी भर्ती, 10वीं और ITI पास फटाफट करें आवेदन

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, चंडीगढ़: हरियाणा में रोजगार की आस में बैठे युवाओं के लिए खुशखबरी है। आपको बता दें कि हरियाणा सरकार एचकेआरएन (HKRN) के माध्यम से भर्ती होने तक हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत रिक्तियों को भरेगी। rn

rn

बता दें कि परिवहन विभाग ने एचकेआरएन (HKRN) के माध्यम से परिचालकों के 280 पद भरने के लिए एचकेआरएन के प्रबंध निदेशक को मांग पत्र भेजा है। तो वहीं सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ये पद भरे जाएंगे।rn

rn

आपको बता दें कि परिवहन मुख्यालय निम्नलिखित पदों पर भर्ती करेगा-rn

  • सब इंस्पेक्टर, स्टेशन पर्यवेक्षक,rn
  • सर्विस स्टेशन प्रभारी, डीजल पंप क्लर्क,rn
  • हेड पेंटर, हेड टायरमेंट, हेड कारपेंटर,rn
  • फ़ोरमैन, डीजल पंप क्लर्क; सहायक स्टोर कीपर; rn
  • खजांची; सहायक खजांची; प्रमुख मैकेनिक टिकट सत्यापनकर्ता;rn
  • मुख्य लोहार; और हेड वेल्डर।

तो वहीं परिवहन निदेशालय ने दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डे के सभी महाप्रबंधकों, केंद्रीय कर्मचारियों और उड़नदस्ता अधिकारियों को शुक्रवार शाम 4:00 बजे तक निर्धारित प्रारूप में कुल स्वीकृत और रिक्त पदों की जानकारी देने का निर्देश दिया है।rn

rn

एचकेआरएन (HKRN) ऑपरेटरों की भर्ती करेगा। रोडवेज डिपो को फिलहाल 6635 चालकों की जरूरत है, जबकि 5441 ऑपरेटर उपलब्ध हैं, 1432 दुर्लभ हैं। जबकि एचकेआरएन (HKRN) को अप्रैल माह में 1190 परिचालकों के पद भरने की डिमांड भेजी गई थी। rn

अनुबंध के आधार पर परिचालकों की भर्ती की गई, लेकिन 280 सीटें खाली रह गईं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शेष पदों पर पक्की भर्ती होने तक कर्मचारियों को अस्थायी आधार पर रखा जाएगा।rn

rn

Share This Article