Haryana News: खट्टर सरकार की बेटियों को बड़ी सौगात, अब इतनी मिलेगी बेटियों को छात्रवृति

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, चंडीगढ़: मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार ने बेटियों को बड़ी सौगात दी है। आपको बता दें कि प्रदेश के सीएम मनोहर लाल ने भगवान विश्वकर्मा जयंती और PM मोदी के जन्मदिन मौके पर प्रदेश और देश के लोगों को बधाई दी। तो वहीं इसके अलावा, सीएम ने पुरानी बीमारी की स्थिति में श्रमिकों को स्वस्थ भोजन और पेय के लिए प्रति माह 2,000 रुपये देने की भी घोषणा की। rn

rn

ईएसआई डिस्पेंसरियों में ईसीजी सुविधाएं प्रदान की जाएंगीrn

तो वहीं इसके अलावा, फतेहाबाद और जिला गुरुग्राम के हरसरू, कादीपुर, वजीराबाद में ईएसआई डिस्पेंसरियां स्थापित की जाएंगी और हरियाणा राज्य की सभी ईएसआई डिस्पेंसरियों में ईसीजी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। सीएम ने पलवल जिले के विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिकों के कल्याण के लिए कई घोषणाएं कीं। rn

rn

बेटे और बेटियों को समान छात्रवृत्तिrn

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक बेटे और बेटियों की छात्रवृत्ति की राशि में अंतर होता था, लेकिन बेटे और बेटियों को समान मानते हुए आज से यह निर्णय लिया गया है कि सभी प्रकार की छात्रवृत्ति की राशि दोनों के लिए समान होगी।rn

rn

इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 50 हजार रुपये की घोषणाrn

तो वहीं मुख्यमंत्री ने स्नातक शिक्षा प्राप्त कर रही श्रमिकों की बेटियों को इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रदान करने के लिए 50,000 रुपये की भी घोषणा की। उन्होंने श्रमिकों के लिए साइकिल की खरीद के लिए 3,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये और महिला श्रमिकों के लिए सिलाई मशीनों की खरीद के लिए 3,500 रुपये की बढ़ोतरी की भी घोषणा की।rn

rn

rn

Share This Article