UP Police Daroga Video: फिर खाकी शर्मसार, दारोगा ने आधी रात घर में घुस फाड़े युवती के कपड़े, पिटाई…

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, Agra News: वैसे तो यूपी पुलिस आए दिन अपने कारनामों से चर्चा में आती ही रहती है, लेकिन आज यूपी पुलिस के इस दारोगा की करतूत जानकर आपको गुस्सा आएगा। दरअसल मामला है ताज नगरी आगरा का जहां, एक दारोगा आधी रात को एक युवती के घर में घुस गया। इतना ही नहीं दारोगा ने युवती से अभद्रता की और उसके कपड़े तक फाड़ दिए।rn

जिसके बाद युवती ने शोर मचाया तो मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दारोगा को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। जिसके बाद खंबे से बांधकर जमकर पीटा। तो वहीं इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।rn

rn

ये है पूरा मामलाrn

बताया जा रहा है कि मामला जिले के थाना बरहन क्षेत्र के गांव तिहैया का है, जहां के थाने में तैनात दरोगा संदीप कुमार रविवार रात को लगभग 11 बजे करीब नशे की हालत में गांव की ही एक युवती के घर में घुस गया। जिसके बाद वह युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा। जिसके बाद युवती ने चिल्लाना शुरू किया तो दारोगा ने उसके कपड़े फाड़ दिए। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने दारोगा को पकड़कर कमरे में बंद कर लिया। फिर लोगों ने दारोगा को खंभे से बांधकर जमकर पीटा।

UP Police Daroga Video: फिर खाकी शर्मसार, दारोगा ने आधी रात घर में घुस फाड़े युवती के कपड़े, पिटाई…

UP Police Daroga Video: फिर खाकी शर्मसार, दारोगा ने आधी रात घर में घुस फाड़े युवती के कपड़े, पिटाई…

आरोपी दारोगा निलंबित

तो वहीं मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले में तत्परता दिखाई। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर दरोगा को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया।rn

वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने दरोगा को तुरंत निलंबित कर दिया। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह बताया कि दारोगा को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।rn

Share This Article