Chandigarh News; हाई-प्रोफाइल रैकेट का पर्दाफाश, बाहर से लड़कियां मंगवा होटल में करवाते थे गंदा काम

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, चंडीगढ़: सेक्टर-36 थाना पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस ने कजहेड़ी स्थित होटल नितीश पैलेस विल में छापेमारी की, जिसके बाद देह व्यापार करवाने के आरोप में सह-मालिक कजहेड़ी निवासी मोहम्मद हुसैन और यूपी निवासी संदीप को गिरफ्तार किया है। rn

rn

असम की एक युवती को रैस्क्यू करवाया गयाrn

तो वहीं, होटल से असम की एक युवती को रैस्क्यू करवाया गया है। जिसके बाद पुलिस ने युवती को नारी निकेतन में भेज दिया। सैक्टर-36 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया, जहां से मोहम्मद हुसैन को एक दिन के पुलिस रिमांड पर और आरोपी संदीप को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। rn

rn

पुलिस ने ऐसे किया देह व्यापार का भंडाफोड़

आपको बता दें कि सैक्टर-36 थाना प्रभारी ओम प्रकाश को सूचना मिली थी कि कजहेड़ी स्थित होटल नितीश पैलेस विल में अंतर्राज्यीय महिलाओं को यौन शोषण के लिए होटल में रखा हुआ है। साथ ही होटल मालिक और कर्मचारी नौकरी दिलाने के बहाने देह व्यापार करवा रहे हैं। rn

जिसके बाद पुलिस ने नकली ग्राहक बनाकर भेजा, वहां उसे होटल का सह-मालिक मोहम्मद हुसैन और कर्मचारी संदीप मिला। नकली ग्राहक और उक्त दोनों लोगों के बीच ढील हो गई जिसके बाद पुलिस टीम ने छापा मारा। फिलहाल पुलिस होटल मालिक की तलाश में जुट गई है।rn

rn

Share This Article