Railway Apprentice Recruitment 2023: रेलवे में निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, Central Railway Apprentice Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के खुशखबरी है, आपको बता दें कि भारतीय रेलवे में युवाओं के लिए नौकरी का मौका है। दरअसल रेलवे भर्ती सेल यानी (RRC) ने विभिन्न आईटीआई ट्रेड के लिए एक्ट अपरेंटिस 2409 पद की नवीनतम अधिसूचना जारी की है। आरआरसी सीआर (CR Apprentice Recruitment 2023) अपरेंटिस रिक्ति 2022 से संबंधित सभी विवरण नीचे दिए गए हैं। इसके लिए योग्य उम्मीदवार 29 अगस्त से 28 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

rn

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक सूचना पढ़ें और ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें या वेबसाइट https://Www.Rrccr.Com/Home/Home पर जाएं।rn

rn

ये है जरुरी तारीख rn

  • ऑनलाइन फॉर्म 29 अगस्त से शुरू होंगेrn
  • अंतिम तिथि 28 सितंबरrn

rn

भर्ती के लिए आयु सीमाrn

आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 15-24 वर्ष है। तो वहीं आयु की गणना के लिए महत्वपूर्ण तारीख 29 सितंबर है, इसके साथ ही सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।rn

rn

(CR Apprentice Recruitment 2023) सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस रिक्ति 2023 चयन प्रक्रियाrn

बता दें कि चयन अधिसूचना के तहत आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के संबंध में तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर होगा। तो वहीं मेरिट सूची मैट्रिक में अंकों के प्रतिशत (न्यूनतम 50{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} कुल अंकों के साथ), जिस ट्रेड में प्रशिक्षुता की जानी है उसमें आईटीआई (ITI) अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। साथ ही पैनल मैट्रिक और आईटीआई (ITI) में अंकों के साधारण औसत पर आधारित होगा।

आवेदन शुल्क

आपको बता दें कि सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क रु. 100/-, तो वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला के लिए आवेदन शुल्क रु. 0/- है।rn

rn

Share This Article