First Ever News, Whatsapp New Update: आज सोशल मीडिया के जमाने में वाट्सऐप (whatsapp) का इस्तेमाल तो हर कोई करता है। बता दें कि वाट्सऐप पर हर बार नए-नए फिचर देखने को मिलते है। कई सारे मजेदार अपडेट हो चुके है, जिनकी वजह से Whatsapp ग्राहकों को अपनी और लूभाता रहता है। rn
rn
ऐसे लगाएं वाट्सऐप (Whatsapp) स्टेटस पर कोई भी गाना- rn
आज हम आपके लिए एक और मजेदार ट्रिक्स लेकर आएं हैं, जिसकी मदद से आप वाट्सऐप (Whatsapp) स्टेटस पर कोई भी गाना लगा सकते हैं और उसको पोस्ट कर सकते हैं। अगर आप भी अपने Whatsapp स्टेटस पर फोटो के साथ गाना लगाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। तो चलिए आपको बताते हैं इन स्टेपस के बारें में…rn
rn
फेसबुक एप (Facebook App) का इस्तेमाल करके- rn
आपको बता दें कि हम फेसबुक एप (Facebook app) का इस्तेमाल करके भी अपनी फोटो पर गाना लगा सकते हैं, ऐर फिर उसको वाट्सऐप (Whatsapp) पर स्टेटस के रुप में लगा सकते हैं। तो चलिए पहले ये तरीका जान लीजिए…rn
rn
Step-1.rn
आपको बता दें कि अगर आप भी फेसबुक (Facebook) का उपयोग करते है तो आपको जान कर हैरानी होगी कि आप फेसबुक से अपने फोटो पर गाना लगा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले फेसबुक पर जाएं और status वाले सेक्सन में अपने फोटो को अपलोड करें। rn
rn
लगभग सभी लोग जानते होंगे की फेसबुक (Facebook) पर स्टोरी लगाने का फिचर होता है। और ये फिचर लगभग वाट्सऐप (Whatsapp) के Status की तरह होता है। यहां आप फेसबुक खोले और स्टोरी फिचर पर क्लिक करें। इसके बाद म्यूजिक वाले option पर जाकर अपने फोटो को एड करें, इसके बाद गाना पसंद करें और एड कर दें। rn
rn
इसके बाद आपकी फेसबुक स्टोरी (Facebook story) तैयार है, शेयर बटन पर जाएं और शेयर कर दें, इसके बाद इस स्टोरी को अपने फोन के storage में save कर लें।rn
rn
Step-2…rn
तो वहीं इसके बाद आपके फोन में जो स्टोरी आपने फेसबुक से स्टोर (SAVE) की थी उसको आराम से अपने Whatsapp Status पर लगा दीजिए। बस आपका काम हो गया है। इसी स्टेप को अपने दोस्तों को भी शेयर करना ना भूलें ताकी वे लोग भी अपना Whatsapp स्टेटस लगा सके।rn
rn