26 August Ka Rashifal: सिंह और कन्या राशि वालों के जातकों को मिलेगा आर्थिक लाभ, पढ़ें दैनिक राशिफल

First Ever News Admin
5 Min Read

26 August Aaj Ka rashifal: आज का राशिफल, आज दिनांक 26 अगस्त 2023, दिन शनिवार तिथी दशमी, शुक्ल पक्ष,द्वी श्रावण मास है। जैसा की आप जानते है दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। तो चलिए जानते हैं आज का राशिफल.rn

rn

मेष राशि;rn

आज का दिन अच्छा है, अब समय धीरे-धीरे सुधार पर है। आप भी आगे के लिए कोई न कोई योजना बनाकर उस पर अम्ल कर सकते है। इस राशि की महिलाओं के लिए यात्रा का मौका या अपनी किसी खास सहेली के घर जाने का मौका मिल सकता है, आय बढ़ेगी।rn

rn

वृषभ राशि;rn

आज का दिन आपके लिए अच्छा नहीं, शुभ भी नहीं है। मानसिक चिंता बढ़ सकती है या फिर कोई ऐसा अचानक खर्च हो सकता है जिसकी आपको उम्मीद या कल्पना नहीं रही होगी। शत्रु पक्ष हावी रहेगा और सावधानी से आज कार्य करें।rn

rn

मिथुन राशि;rn

आज का दिन आपके लिए सुहावना है, यानी की मन में ख़ुशी और उमंग रहेगी और विपरीत लिंगी के प्रति आपका ध्यान आकर्षण होगा प्रेम प्यार में मन लगेगा। मिथुन राशी की कुंवारी लडकियां अगर आज किसी प्रेम सम्बन्ध के रिश्ते में बंध सकती है।rn

rn

कर्क राशि;rn

आज का दिन आपके लिए विचारने का और मंथन करने का है, जो काम चल रहा है उस पर ही ध्यान दें और किसी नए काम को करने से बचे। धैर्य और शांति भी अपने मन में बनाकर रखें हालांकि आज आपके शत्रु आपको हानि पहुचाने की कोशिश करेंगे।rn

rn

सिंह राशि; rn

आज का दिन निश्चित रूप से अच्छा है, आपके लिए किसी शुभ समाचार का संकेत मिल रहा है। संतान की समस्या का अंत होगा और नए सम्पर्क भी आज बनेंगे। आपको कोई बड़ा निर्णय करना हो तो आज करें सफल होंगे आप।rn

rn

कन्या राशि;rn

आज का दिन आपके लिए कुछ-कुछ बातों के लिए मन दुःख करने वाला हो सकता है, इसलिए छोटी-छोटी बातों को आज नज़र अंदाज़ करें और बिना किसी से बहस किये अपने काम से काम रखें। बड़े निर्णय अभी नं करें और किसी दुसरे के काम में टांग भी न अडाए।rn

rn

तुला राशि;rn

आज का दिन आपके लिए ठीक है, आपको कुछ पुराने कामों से मिले अनुभव का लाभ लेने के लिए और आगे का रास्ता ढूढने में आसानी रहेगी। नए काम की रूपरेखा तैयार करना शुरू कर दें जल्दी ही आपके पास उचित समय उपलब्ध होगा शुरू करने का।rn

rn

वृश्चिक राशि;rn

आज का दिन अच्छा है, साधारण रूप से देंखे तो आज आप काफी व्यस्त रहने वाले है, लेकिन आज आपकी व्यस्तता भी काफी इनकम के लिए ही होगी और आप सफल भी होंगे। आवश्यक धन मिलेगा परिवार से साथ मिलेगा, मित्र मिलेगे।rn

rn

धनु राशि;rn

आज दिन बहुत अच्छा है, अगर आप किसी खास काम के लिए कहीं बाहर जा रहे है, तो फिर निश्चित रूप से आपको सफलता और लाभ मिलेगा। आपके सभी काम समय पर पुरे हो जायेंगे और परिवार में भी खुशियों का सचार होगा, धनलाभ होगा।rn

rn

मकर राशि;rn

आज का दिन साढ़े आठ बजे के बाद आपके लिए पक्ष का नहीं है, क्योंकि बारहवा चंद्रमा खर्च का कारक होता है। आज आपको अपने खर्च पर नियंत्रण रखना होगा, कोई आपका अपना ही आपका मूड भी ख़राब कर सकता है। अपने काम पर ध्यान दें, रूचि के काम हुई करें।rn

rn

कुम्भ राशि;rn

आज का दिन आपके लिए अच्छा है और समय भी पक्ष का बना हुआ है, आज आप जिस काम में भी हाथ डालेंगे उसमें लाभ होगा और नए काम को शुरू करने के लिए भी आज उचित समय रहेगा, सभी का साथ और सहयोग मिलेगा, धन भी मिलेगा।rn

rn

मीन राशि;rn

आज का दिन आपके लिए ठीक है, अगर आपको कोई आज के दिन नया किसी भी तरह का प्रस्ताव आता है या मिला है तो तुरंत उसको स्वीकार करें, क्योंकि आपकी सफल व्यवस्था को आगे इसकी जरुरत पड़ने वाली है। आज सामाजिक कार्य में सहयोग करें।rn

rn

Share This Article