Haryana police Bharti Update: हरियाणा पुलिस भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, अब ऐसे होगी भर्ती, यहां पढ़े पूरी खबर…

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, Haryana News, Haryana Police Bharti: हरियाणा पुलिस की भर्ती को लेकर बड़ी खबर आ रही है। आपको बता दें कि हरियाणा पुलिस की सिपाही और सब इंस्पेक्टर पदों पर सीधी भर्ती के लिए जो नियम संशोधित किया जा रहे हैं, तो वहीं उस में भर्ती प्रक्रिया में उलट फेर कर दिया गया है।rn

rn

rn

आपको बता दें कि अब सबसे पहले फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट होगा, उसके बाद नॉलेज टेस्ट होगा और आखिर में फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। तो वहीं नॉलेज टेस्ट यानी की लिखित परीक्षा में अब ओमर आधारित 90 सवाल पूछे जाएंगे हर सवाल का एक अंक होगा अगर उत्तर गलत हुआ तो 0.25 अंक काटेंगे rn

rn

इसके साथ ही लिखित परीक्षा में हरियाणा से संबंधित जानकारी के काम से कम 20 सवाल होंगे, rn

rn

आपको बता दें कि CM मनोहर लाल से मंजूरी मिलने के बाद अब इन संशोधित भर्ती नियमों की मंत्रिमंडल से मंजूरी ली जा रही है, यह मंजूरी सरकुलेशन के जरिए ली जा रही है सरकुलेशन का मतलब है कि कैबिनेट की मीटिंग बुलाने की आवश्यकता नहीं है। एक-एक मंत्री के पास जाकर मंजरी ली जाएगी और उसे ही प्रस्ताव पास मान लिया जाएगा।rn

rn

अब भर्ती प्रक्रिया इस तरह होगीrn

तो वहीं पुलिस सिपाही के सभी रिक्त पदों पर सीधी भर्ती होगी, जबकि सब इंस्पेक्टर के 50 फ़ीसदी पदों पर सीधी भर्ती होगी। सिपाही के लिए 12वीं पास होना चाहिए जबकि सब इंस्पेक्टर के लिए ग्रेजुएशन होनी चाहिए। rn

rn

इसके साथ ही सबसे पहले पीएमटी होगा, इसकी 2.5 फिटी वेज होगी यानी इसमें ढाई अंक मिलेंगे एचएसएससी (HSSC) अवैध को में से मेरिट आधार पर पीएमटी आयोजित करेगा ताकि नॉलेज टेस्ट के लिए चार गुनाहों में द्वारा चयनित हो जाए।rn

rn

तो वहीं पीएमटी मैकेनिक और डिजिटल स्टूडियो मीटर से होगा और हाइट एक मिलीमीटर तक की एक्यूरेसी तक नापी जाएगी मैकेनिक डिवाइस से नापी गई हाइट स्वीकार्य नहीं होगी।rn

rn

नॉलेज टेस्ट 90 अंकों का होगा नॉलेज टेस्ट चार गुना उम्मीदवारों को आयोजित करेगा इस चार गुना का चयन पीएमटी आधार पर होगा, नॉलेज टेस्ट की वेटेज 90 फ़ीसदी होगी rn

rn

rn

इस तरह तैयार होगा रिजल्ट rn

पीएमटी के ढाई अंक नॉलेज टेस्ट के 90 पस्त के दो सीसी के तीन सामाजिक आर्थिक मानदंड के ढाई फ़ीसदी अंक जोड़कर मेरिट आधार पर रिजल्ट तैयार होगा। rn

Share This Article