Haryana News: एक ही गांव-एक ही गौत्र में प्रेम विवाह, मैरिज सर्टिफिकेट वायरल, ग्रामाणों का थाने में बवाल…

First Ever News Admin
3 Min Read

Haryana News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक ही गांव-एक ही गौत्र में प्रेम विवाह को लेकर बवाल मचा हुआ है। बता दें कि मामला अटेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव तिगरा का है। गुस्साए ग्रामीणों ने आज अटेली थाना के बाहर धरना दिया। युवक-युवती के नोएडा के आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह करने का सर्टिफिकेट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दोनों एक ही गौत्र के बताए जा रहे है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।rn

rn

वायरल हो रहा है शादी का सर्टिफिकेट rn

बताया जा रहा है कि गांव के ग्रुप में शादी का सर्टिफिकेट वायरल हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर इस मामले में दोनों की शादी के सर्टिफिकेट मिलने के बाद नया मोड़ आया है। दोनों ने नोएडा के एक आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है। जिसका सर्टिफिकेट उन्होंने भेजा है।

Haryana News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक ही गांव-एक ही गौत्र में प्रेम विवाह को लेकर बवाल मचा हुआ है। Haryana News, Mahendragarh, Narnaul, Love Marriage, Villagers Protest,  Ateli Police Station, Marriage Certificate Viral

Haryana News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक ही गांव-एक ही गौत्र में प्रेम विवाह को लेकर बवाल मचा हुआ है। Haryana News, Mahendragarh, Narnaul, Love Marriage, Villagers Protest, Ateli Police Station, Marriage Certificate Viral

ये है पूरा मामलाrn

बताया जा रहा है कि तिगरा गांव में एक 18 वर्षीय लड़की बीते 22 अगस्त को कोचिंग करने के लिए अटेली गई थी। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। तो वहीं इसके बाद लड़की की मां ने लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई हुई है। लड़की की मां का आरोप है कि तिगरा गांव का ही प्रमोद नामक युवक बेटी को भगा ले गया है। तो वहीं थाने में मामला दर्ज होने के 2 दिन बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चला है। rn

ग्रामीणों ने ये कहा-

मामले में ग्रामीणों का कहना है- लड़का और लड़की दोनों एक ही गौत्र के हैं, इसलिए उनकी शादी भी जायज नहीं है। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि लड़का-लड़की दोनों ही गांव से अपने घर से जेवरात और पैसे लेकर गए हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने कहा- जब तक लड़का और लड़की को पुलिस बरामद नहीं कर लेती तब तक वह थाने के बाहर धरने पर बैठे रहेंगे।rn

rn

Share This Article