सनी देओल के बंगले की नीलामी हुई रद्द, कांग्रेस हुई हमलावर, जयराम रमेश ने कह दी बड़ी बात..

First Ever News Admin
3 Min Read

Sunny deol bungalow auction: एक्टर और भाजपा सांसद सनी देओल (Sunny deol) को बंगले की नीलामी मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) से राहत मिली है। आपको बता दें कि सनी देओल (Sunny deol) के मुंबई के जुहू में स्थित बंगले की नीलामी रोक दी गई है। दरअसल बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने ई-ऑक्शन का नोटिस वापस लेते हुए, इसकी वजह टेक्निकल बताई है।

सनी देओल के बंगले की नीलामी हुई रद्द, कांग्रेस हुई हमलावर, जयराम रमेश ने कह दी बड़ी बात..

बैंक के यू-टर्न पर कांग्रेस हुई हमलावर

आपको बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा के अचानक लिए गए यू-टर्न पर विपक्ष यानी कांग्रेस हमलावर हो गई है। जिसके चलते कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पोस्ट कर सवाल खडे किए हैं। उन्होने कहा- कल दोपहर को देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने भाजपा (BJP) सांसद सनी देओल के जुहू में स्थित आवास को ई-नीलामी के लिए रखा है, क्योंकि उन्होंने बैंक का 56 करोड़ रुपये नहीं चुकाया है। तो वहीं आज सुबह 24 घंटे से भी कम समय में देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘तकनीकी कारणों’ से नीलामी नोटिस वापस ले लिया है। उन्होने कहा- आश्चर्य है कि ऐसे कौन से ‘तकनीकी कारण’ हैं, जिसके कारण यह फैसला बदला गया।rn

rn

रविवार को आई थी ये खबरrn

दरअसल रविवार को खबर आई थी कि एक्टर और भाजपा (BJP) सांसद सनी देओल ने बैंक से बड़ा अमाउंट लोन लिया था। उन्होंने 56 करोड़ के लोन का भुगतान नहीं किया, इसलिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल के विला की नीलामी को लेकर विज्ञापन निकाला था। आपको बता दें कि सनी देओल ने लोन लेकर मुंबई के जुहू में स्थित ‘सनी विला’ को मॉर्टगेज पर दिया था। और इसके बदले उन्हें बैंक को करीबन 56 करोड़ रुपये चुकाने थे।

सनी देओल के बंगले की नीलामी हुई रद्द, कांग्रेस हुई हमलावर, जयराम रमेश ने कह दी बड़ी बात..

rn

विज्ञापन के मुताबिक इस दिन होनी थी नीलामीrn

तो वहीं लोन और इसपर लगा ब्याज वसूलने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने एक्टर की प्रॉपर्टी को नीलाम करने का फैसला किया था। तो वहीं इस विज्ञापन के मुताबिक विला की नीलामी 25 सिंतबर को होनी थी, और ऑक्शन के लिए बैंक की तरफ से प्रॉपर्टी की कीमत 51.43 करोड़ रखी गई थी। बता दें की देओल्स की टीम ने रविवार को ऑक्शन नोटिस की खबर को कंफर्म किया था, हालांकि उनकी तरफ से कहा गया था कि नोटिस में मेंशन किया गया अमाउंट सही नहीं है। साथ ही ये भी बताया गया कि सनी देओल 1-2 दिन में सारी रकम का भुगतान कर देंगे।rn

Share This Article