China News: चीन में लड़कियों के लिए अनोखा फरमान जारी किया गया है। बता दें कि चीन के एक स्कूल ने लड़कियों को यौन उत्पीड़न से बचने के लिए ज्यादा हंसी मजाक न करने और ढंग के कपड़े पहनने की सलाह दी है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर स्कूल के इस आदेश की खूब आलोचना हो रही है। दरअसल चीन में एक पाठ्यक्रम यौन उत्पीड़न से जुड़ा है।rn
rn
बताया जा रहा है कि मामला सदर्न चाइना के एक मिडिल स्कूल से जुड़ा है, जहां स्कूल के सिलेबस में मेंटल हेल्थ एजुकेशन के एक चैप्टर को सिलेबस में शामिल किया गया है। तो वहीं इसमें लड़कियों के लिए कहा है कि उन्हें पारदर्शी या छोटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए। साथ ही उन्हें चुलबुले व्यवहार से बचना चाहिए, इसके साथ ही लड़कियों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि जो लड़कियां इन बातों का पालन नहीं करेंगी, उन्हें यौन शोषण का सामना करना पड़ सकता है। rn
rn
खबरों की मानें तो चीन का जो स्कूल चर्चा का विषय बना हुआ है, वह गुआंग्डोंग प्रांत के झाओकिंग शहर में है। स्कूल में पिछले साल मानसिक स्वास्थ्य शिक्षा को सिलेबस में शामिल किया गया, जिसमें लड़कियों को अजीबोगरीब सलाह दी गई है। तो वहीं रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर सिलेबस का स्टडी मटैरियल वायरल होने के बाद विवाद बढ़ गया है।rn
rn
तो वहीं अब सोशल मीडिया यूजर्स स्कूल के इस सिलेबस पर सवाल उठा रहे हैं, साथ ही इसे लड़कियों पर लगने वाली पाबंदी के रूप में देख रहे हैं। इतना ही नहीं कई लोग इसके लिए रूढ़िवादी सोच को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। सोशल मीडिया पर जमकर हो रही आलोचना के बीच स्कूल प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है। खबरें है कि वेबसाइट से यह चैप्टर हटा लिया है, इसके साथ ही स्कूल में तैनात कुछ शिक्षकों ने इसे लोगों की गलतफहमी बताया है।rn