OPJS यूनिवर्सिटी में आयोजित हुआ उत्कृष्टता सम्मान समारोह, शिक्षाविद् डॉ. ओम प्रकाश और डॉ. राकेश सेहरावत ने दी छात्रों को डिग्री

First Ever News Admin
3 Min Read

Rajasthan News: ओपीजेएस (OPJS) यूनिवर्सिटी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्कृष्टता सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बता दें कि इस मौके पर डॉ. ओम प्रकाश (प्रख्यात शिक्षाविद्) और ओपीजेएस (OPJS) यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ. राकेश सेहरावत ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। मुख्य अतिथि डॉ. ओम प्रकाश और चेयरमैन डॉ. राकेश सेहरावत ने ध्वाजारोहण किया, जिसकी सलामी एनसीसी (NCC) कैडेट्स ने दी।rn

rn

तो वही कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. ओम प्रकाश और चेयरमैन डॉ. राकेश सेहरावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथियों का स्वागत डायरेक्टर ट्रस्टी अरविंद चौधरी, वाइस चांलसर डॉ. राजेश कुमार पाठक और रजिस्ट्रार डॉ. रुपेंद्र सिंह उदावत ने फूलों का गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. ओम प्रकाश ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

rn

जिसके बाद उन्होने अपने संबोधन में ओपीजेएस (OPJS) यूनिवर्सिटी में शिक्षा के स्तर की तारीफ करते हुए कहा- आज के दौर में शिक्षा का महत्व काफी बढ़ चुका है, शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है। उन्होने कहा- शिक्षा छात्र के जीवन का आधार होती है और शिक्षा से ही छात्र के जीवन का विकास होता है, इसके साथ ही उन्होने डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। rn

rn

ओपीजेएस (OPJS) यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ. राकेश सेहरावत ने कहा- शिक्षा वह नींव है, जिस पर हम अपने आने वाले कल का निर्माण करते हैं, इसलिए एक उचित शिक्षा प्राप्त करना बेहद महत्वपूर्ण होता है। इस मौके पर उत्कृष्टता सम्मान समारोह में पीएचडी, लॉ, एजुकेशन, इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि डॉ. ओम प्रकाश और ओपीजेएस (OPJS) यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ. राकेश सेहरावत ने उपाधियां दी। वहीं एनसीसी (NCC) के छात्रों को बी सर्टिफिकेट दिए गए।

rn

तो वहीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में शूटिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले निशांत दलाल को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में ओपीजेएस (OPJS) दून स्कूल के बच्चों ने रंगारग प्रस्तुति पेश की। मंच का संचालन ज्वाइंट रिसर्च डायरेक्टर डॉ. दिग्विजय शर्मा और रीना चौधरी ने किया। इस दौरान डिप्टी रजिस्ट्रार रवि बालियान, डॉ. मनीष चौधरी, डॉ. सुषमा रानी, रोहित कुमार, सुमित कुमार, विजय बालिया, कर्ण सिंह, योगेश्वर चौहान, मिथिलेश कुमार, शिव विजय दुबे, शिवम कुमार, धमेंद्र, नवीन, आनंद तिवारी, उषा स्वामी मौजूद रहे। rn

Share This Article
Notifications Powered By Aplu
Notifications Powered By Aplu