Independence Day 2023 LIVE: आज 77वें स्वतंत्रता दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वीं बार लालकिले से तिरंगा फहराया। पीएम मोदी इस बार ऑफ-व्हाइट कुर्ता और काले रंग की जैकेट में नजर आए। उन्होंने जोधपुरी बांधनी प्रिंट साफा पहना हुआ था, जिसमें पीला, हरा और लाल रंग था। पीएम मोदी ने 90 मिनट यानी डेढ घंटे भाषण दिया। बता दें कि पीएम ने झंडा फहराने के बाद देशवासियों को बधाई दी। पाएम ने मणिपुर हिंसा, रिफॉर्म्स पर बात की, इसके साथ ही अपनी सरकार के काम का 10 साल का हिसाब दिया। साथ ही उन्होंने राजनीति से तीन बुराइयों परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से मुक्ति की अपील भी की।rn
rn
लाल किले पर 2024 में वे ही तिरंगा फहराएंगे- PM मोदीrn
बता दें कि पीएम (PM Modi) ने लोगों से आशीर्वाद मांगते हुए कहा- 2047 में देश जब स्वतंत्रता के 100 साल का जश्न मनाए तो हमारे देश का तिरंगा दुनिया में विकसित देश की पहचान के साथ लहराए। इसके लिए आने वाले 5 साल को उन्होंने महत्वपूर्ण बताया और दावा किया कि लाल किले पर 2024 में वे ही तिरंगा फहराएंगे।rn
rn
PM ने देशवासियों को 3 गारंटी दींrn
बता दें कि अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों को 3 गारंटी भी दीं। इनमें पहली- 5 साल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा। तो वहीं दूसरी- शहरों में किराए के मकानों में रहने वालों को बैंक लोन में रियायत मिलेगी। इसके बाद तीसरी- देशभर में 25 हजार जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। साथ ही 17 सितंबर को विश्वकर्मा योजना शुरू करने का ऐलान किया।rn
rn
देश मणिपुर के लोगों के साथ है- PM मोदीrn
तो वहीं इसके अलावा PM ने मणिपुर का दो बार जिक्र किया। उन्होंने भाषण के शुरुआत में कहा- मणिपुर में मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ। इसके बाद पीएम ने कहा- पूर्वोत्तर में, विशेषकर मणिपुर में, जो हिंसा का दौर चला, कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा, मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ, लेकिन कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं।
देश मणिपुर के लोगों के साथ है, मणिपुर के लोगों ने कुछ दिनों से जो शांति बनाए रखी है, उसको आगे बढ़ाएं। पीएम ने कहा- शांति से ही समाधान का रास्ता निकलेगा, केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर उन समस्याओं के समाधान के लिए भरपूर प्रयास कर रही है और करती रहेंगी।