First Ever News, RBI, 2 thousand notes: एक बार फिर 2 हजार के नोटों को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है। अगर अभी तक आपके पास 2 हजार रुपए के नोट रखें हुए है, और आपने उनको ना तो बैंक में जमा करवाया है, ना ही नोट बदलवाए हैं, तो जान लें कि ये आपके पास आखिरी मौका है।rn
rn
यहां लगी लंबी लाइनेंrn
आपको बता दें कि 2000 रुपए के नोट जमा करवाने को लेकर चंडीगढ़ में RBI के कार्यालय के बाहर लंबी लाइने देखने को मिल रही हैं। यहां पंजाब, हिमाचल और हरियाणा से भी लोग अपने नोट बदलने के लिए आ रहे हैं।rn
rn
कमर्शियल बैंक ने जमा करना किया बंद-
आपको बता दें कि कमर्शियल बैंकों द्वारा 2000 रुपए के नोट लेना बंद कर दिया है। तो वहीं इसी के चलते अब नोटों को बदलने के लिए RBI यानी भारतीय रिजर्व बैंक के 19 कार्यालयों के बाहर लाइनें लगनी शुरू हो गई है।rn
rn
ये था बैंकों में नोट जमा करने का अंतिम दिन-
आपको बता दें कि बैंकों में नोट जमा करने का अंतिम दिन 7 अक्तूबर था, तो वहीं RBI के मुताबिक 10 हजार करोड़ रुपए करंसी नोट ही चलन में बचे हैं, जिसके चलते RBI ने बैंक नोट को वापस लेने का फैसला लिया है। rn
rn
अब यहां बदवाएं 2 रुपए हजार के नोट-
आपको बता दें कि 2000 रुपए के नोटों को जमा करने या बदलने की सुविधा RBI के 19 कार्यालयों में उपलब्ध है, जिनमें अहमदाबाद, बैंगलोर, बेलापुर, जम्मू, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, पटना, चेन्नई कानपुर, तिरुवनंतपुरम, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली,भोपाल, भुवनेश्वर और चंडीगढ़ में हैं। तो वहीं इसके अलावा भारतीय डाक के डाकघरों के माध्यम से भी 2 हजार के नोट भेजने की सुविधा उपलब्ध है।rn
rn