Punjab News: पंजाब से एक बड़ी खबर आ रही है, दरअसल लुधियाना में यूपी के ईनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश का खूंखार गैंगस्टर अरविंद कश्यप, जोकि पिछले कुछ समय से वांटेड था और इसकी तलाश लगातार जारी थी। उसको आज लुधियाना के डाबा इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस ने डाबा के इलाके में दबिश देकर उक्त आरोपी को पकड़ा है। तो वहीं आरोपी अरविंद कश्यप पिछले काफी समय से लुधियाना में नाम बदल कर रह रहा था। rn
rn
बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर साल 2013 में यूपी में पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या की थी। जिसके बाद यूपी पुलिस ने इस पर एक लाख का ईनाम रखा था। तो वहीं आरोपी को आज अदालत में पेश कर यूपी पुलिस अपने साथ ले गई है।
दरअसल यूपी में पूर्व विधायक सीपू की हत्या के बाद हालात बेकाबू हो गए थे, सीथ ही प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया था। मामले में अरविंद कश्यप को छोड़ सभी आरोपी जेल की सलाखों के पीछे है, जबकि अरविंद कश्यप ही फरार चल रहा था, जिसे कि आज यूपी पुलिस ने काबू कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। rn