GST on Online Gaming: ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ क्लबों पर 28 प्रतिशत GST, लोकसभा में Bill को मंजूरी

First Ever News Admin
2 Min Read

GST on Online Gaming: ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ क्लबों में दांव पर लगाई जाने वाली पूरी राशि पर 28 प्रतिशत कर लगाने के लिए जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) कानूनों में बदलाव का प्रस्ताव किया गया है। आपको बता दें कि आज यानी शुक्रवार को लोकसभा ने केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2023 और एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2023 को मंजूरी दे दी गई है।rn

दरअसल निचले सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उक्त दोनों विधेयक को पारित होने के लिए रखा और सदन ने इसे बिना चर्चा के मंजूरी दे दी। तो वहीं इस दौरान कई विपक्षी दलों के सदस्य सदन में मौजूद नहीं थे। CGST और IGST कानूनों में संशोधन संसद में पारित होने के पश्चात राज्यों को संबंधित विधानसभाओं से राज्य जीएसटी कानून में ऐसे ही संशोधनों को मंजूरी लेनी होगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को ही इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

GST on Online Gaming: ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ क्लबों पर 28 प्रतिशत GST, लोकसभा में Bill को मंजूरी

rn

आपको बता दें कि इससे पहले जीएसटी (GST) परिषद ने केंद्रीय जीएसटी (CGST) और एकीकृत GST (IGST) अधिनियमों में संशोधन को पिछले सप्ताह मंजूरी दी थी। जीएसटी परिषद ने 2 अगस्त को अपनी 51वीं बैठक में कसीनो, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग में आपूर्ति पर कराधान स्पष्ट करने के लिए CGST अधिनियम 2017 की अनुसूची 3 में संशोधन की सिफारिश की थी।rn

दऱअसल परिषद ने विदेशी संस्थाओं द्वारा प्रदान किए गए ऑनलाइन मनी गेमिंग पर जीएसटी तय करने के लिए आईजीएसटी अधिनियम, 2017 में एक प्रावधान डालने की भी सिफारिश की है। तो वहीं ऐसी संस्थाओं को भारत में जीएसटी पंजीकरण प्राप्त करना आवश्यक होगा। यह विधेयक ऑनलाइन गेमिंग, ऑनलाइन मनी गेमिंग, ऑनलाइन गेम के भुगतान के लिए उपयोग की जाने वाली डिजिटल संपत्तियों और ऑनलाइन गेमिंग के मामले में आपूर्तिकर्ताओं को परिभाषित करेगा।

rn

Share This Article