HSSC CET Mains Exam, Haryana CET Mains Exam, Bhopal Singh Khadri, Haryana Group C, HSSC, Haryana Staff Selection Commission, HPSC, Haryana Group C Bharti
Haryana CET Mains Exam: एचएसएससी (HSSC) यानी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग हमेशा अपने कारनामों के लिए चर्चा में रहता है। लेकिन इ बार जो हुआ उसको पढकर/ सुनकर आपका दिमाग हिल जाएगा, जीं हां एचएसएससी (HSSC) ने इस बार अलग ही कारनामा कर दिया। बता दें कि सोमवार को करवाई गई ग्रुप सी की 56 नंबर श्रेणी की स्क्रीनिंग परीक्षा में एक दिन पहले हुई परीक्षा में आए 41 सवाल दोहरा दिए गए। rn
rn
ये हैं ग्रुप-56 और 57 में पूछे गए रिपीट प्रश्नrn
- RKVY का विस्तार रूप है?rn
- हिंदी में वचन के कितने भेद है?rn
- खालिकबारी किसकी रचना है?rn
- नियाग्रा नदी कहां पाई जाती है।rn
- शौरसैनी अपभृंश से किस उपभाषा का विकास हुआ?rn
- इस तरीके से भूमि के सतह के नीचे जल एकत्रित होता है?rn
- 450 का 28 प्रतिशत + 280 का 45 प्रतिशत मान ज्ञात करें?rn
- हरियाणा का कौन सा एक्सप्रेस वे भारत में छह फ्लाईओवर लेन है।rn
- महावीर प्रसाद द्विवेदी को किस वर्ष सरस्वती पत्रिका के संपादन में नियुक्त किया गया?rn
rn
तीन महीने में दूसरी बार ऐसा कारनामा rn
आपको बता दें कि हरियाणा में भर्ती को लेकर आयोजित परीक्षाओं में तीन महीने में दूसरी बार ऐसा कारनामा हुआ है। तो वहीं इससे पहले, मई में एचपीएससी (HSSC) ने एचसीएस (HPSC) की परीक्षा में 38 सवाल हू-ब-हू दोहरा दिए थे। रविवार को भी ग्रुप सी की ही श्रेणी नंबर 57 की परीक्षा हुई थी। हाल ये है कि कई सवालों की तो क्रमांक संख्या भी एक समान है। दोहराए गए सभी 41 सवालों के जवाब का विकल्प भी एक समान है। हिंदी विषय के कुल पांच प्रश्न पूछे गए हैं, जिसमें से चार दोनों दिन की परीक्षा में आए।rn
rn
परीक्षा रद्द करने की मांगrn
आपको बता दें कि ग्रुप-C के 32 हजार से अधिक पदों के लिए होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट के पेपर में भारी संख्या में प्रश्न दोहराए जाने पर अभ्यर्थी नाराज है, न्होने इसको लेकर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही परीक्षा रद्द करने की मांग की है। कई अभ्यर्थी इस मामले को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में जाने की तैयारी में जुट गए हैं। इस परीक्षा में दोहराए गए सवालों को लेकर एचएसएससी (HSSC) के पास कोई जवाब नहीं है। आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के मोबाइल नंबर बंद हैं, जबकि आयोग के सचिव और परीक्षा नियंत्रक ने फोन नहीं उठाए। rn
rn
चेयरमैन से मांगा इस्तीफा rn
तो वहीं नाराज अभ्यर्थी ने प्रदेश भर में विरोध शुरु कर दिया है, सके साथ ही सोशल मीडिया खासकर ट्वीटर पर भर्ती को लेकर खूब सवाल उठाए जा रहे हैं। HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी से इस्तीफा और परीक्षा रद्द करने की अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थी इसके विरोध में आज से ट्विटर पर अभियान चलाकर परीक्षा रद्द करने की मांग करेंगे। rn
rn
rn
rn
rn
rn