Bigg Boss OTT 2 के विनर Elvish Yadav पर FIR दर्ज, रेव पार्टी और सांपों की तस्करी का आरोप, 5 कोबरा सांप बरामद, जानें पूरा मामला

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, Bigg Boss OTT 2 winner Elvish Yadav, FIR registered against Elvish Yadav: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। आपको बता दें कि एल्विश के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज की गई है, साथ ही एल्विश पर क्लबों और पार्टियों में सांपो की बाइट प्रोवाइड कराने समेत कईं गंभीर आरोप लगे हैं।rn

rn

पांच लोगों को भी अरेस्ट किया गया rn

खबरों के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 49 में PFA की टीम ने पार्टी में रेड डालकर कोबरा सांप और सांपो का ज़हर बरामद किया है, साथ ही पार्टी में पांच लोगों को भी अरेस्ट किया गया है। rn

rn

FIR में मुख्य अभियुक्त एल्वीश यादवrn

आपको बता दें कि पुलिस द्वारा दर्ज FIR में मुख्य अभियुक्त एल्वीश यादव हैं, तो वहीं एल्वीश यादव पर आरोप है कि वे नोएडा और NCR में सांपो की बाइट वाली हाई प्रोफ़ाइल पार्टियां ऑर्गनाइज़ कराते थे। इसके साथ ही नोएडा के सेक्टर 49 थाने में एल्विश समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।rn

rn

FIR के बोले- एल्विश यादव rn

आपको बता दें कि मामला उजागर होने के बाद एल्विश यादव ने वीडियो के जरिए अपना पक्ष रखा है, एल्विश ने कहा- उन पर लगे आरोप गलत हैं, सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में एल्विश कह रहे हैं, जो मेरे खिलाफ फैल रही हैं, जितने भी आरोप मेरे ऊपर लगे हैं वो बेबुनियाद हैं, मैं पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं।

rn

लिंक पर क्लिक करके ELVISH की वीडियो देखें रोते हुए——-



Bigg Boss OTT 2 के विनर Elvish Yadav पर FIR दर्ज, रेव पार्टी और सांपों की तस्करी का आरोप, 5 कोबरा सांप बरामद, जानें पूरा मामला

इसके साथ ही आगे कहा- मैं सीएम योगी और पुलिस से कहना चाहता हूं कि मेरी एक पर्सेंट भी इन्वॉल्मेंट मिलती है, तो जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं, मीडिया मेरा नाम खराब ना करे, जो भी आरोप लग रहे हैं कि उनसे मेरा कोई लेना देना नहीं।rn

rn

rn

जानें पूरा मामलाrn

खबरों के मुताबिक मेनका गांधी से जुड़ी ऑर्गेनाइजेशन PFA को सूचना मिली थी, कि एल्विश यादव जिंदा सांपों के साथ NCR के फार्म हाउस की रेव पार्टियों में वीडियो शूट कराता है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी और एल्विश यादव को मुख्य आरोपी बताया।rn

rn

इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस को बताय़ा कि एक मुखबिर ने एल्विश से इस बारे में कॉन्टेक्ट किया, बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने अपने एजेंट राहुल का नंबर दिया, इसके बाद मुखबिर ने राहुल से कॉन्टेक्ट किया और पार्टी ऑर्गेनाइजकरने के लिए कहा।rn

rn

तो वहीं इसके बाद बीते दिन नोएडा के सेक्टर 51 में आरोपी प्रतिबंधित सांप लेकर पहुंचे थे, इसी दौरान रेड डालकर विन विभाग की टीम और पुलिस ने 5 आरोपियों को धर दबोचा। फिलहाल इस मामले में एल्विश यादव समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। rn

rn

Share This Article