SHO पर लगे व्यापारी से करोड़ों की लूट के गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

First Ever News Admin
2 Min Read

Punjab News: आमतौर पर लोग पुलिस के पास अपनी शिकायते लेकर जाते हैं, लेकिन तब क्या किया जाए जब आम लोगों की सुरक्षा और सेवा के लिए तैनात बड़े पुलिसकर्मियों पर ही लूट के आरोप लगने लगे। जी हां मामला चंडीगढ़ के एक पुलिस स्टेशन का है, बता दें कि यहां एडिशनल एस.एच.ओ. नवीन फोगाट पर एक व्यापारी से करोड़ों की लूट का गंभीर आरोप लगा है।rn

rn

ये है मामला rn

तो वहीं मामले में उक्त एस.एच.ओ. नवीन फोगाट पर एक करोड़ रुपए की लूट का आरोप है और नवीन फोगाट चंडीगढ़ के थाना 39 में बतौर एडिशनल एस.एच.ओ. तैनात था।बताया जा रहा है कि पंजाब के ज़िला बठिंडा के बिज़नेसमैन ने नवीन फोगाट पर अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ मिलीभगत कर उसका अपहरण करने और उससे एक करोड़ रुपए की लूट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

rn

एस.एच.ओ. के खिलाफ केस दर्ज़rn

अब मामला सामने आने के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने उक्त एस.एच.ओ. के खिलाफ केस दर्ज़ कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि नवीन फोगाट ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर 2 हज़ार के नोट बदलने की एवज़ में बठिंडा के व्यापारी को अगवा किया। इसके बाद उससे करोड़ों लूटे।

rn

तो वहीं मामला जब एस.एस.पी. कंवरदीप कौर तक पहुंचा तो इस बात का खुलासा हुआ। खबरें ये भी है कि इससे पहले भी नवीन फोगाट पर दुष्कर्म जैसे आरोप लग चुके हैं, जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया था और कुछ समय पूर्व ही उसने रेप केस से बरी होने पर दोबारा ड्यूटी जॉइन की थी।rn

rn

Share This Article