NSA Meet in UAE: यूक्रेन संघर्ष के समाधान के लिए NSA डोभाल पहुंचे सऊदी अरब

First Ever News Admin
2 Min Read

NSA Meet in UAE: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने यूक्रेन में संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के मकसद से सऊदी अरब के शहर जेद्दा में हो रहे दो दिवसीय सम्मेलन में शनिवार को शिरकत की। आपको बता दें कि उनके साथ ही कई अन्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी सम्मेलन में शामिल हुए। दरअसल इस सम्मेलन की मेज़बानी सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान कर रहे हैं। rn

rn

आपको बता दें कि इस सम्मेलन में करीब 40 देशों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। एनएसए डोभाल ने बैठक में कहा कि भारत ने संघर्ष की शुरुआत से ही शीर्ष स्तर पर रूस और यूक्रेन दोनों के साथ नियमित रूप से बातचीत की है। उन्होंने बताया कि भारत संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून में निहित सिद्धांतों पर आधारित वैश्विक व्यवस्था का समर्थन करता है। साथ ही सभी राज्यों द्वारा संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान बिना किसी अपवाद के बरकरार रखा जाना चाहिए।rn

rn

भारतीय एनएसए ने कहा- एक उचित और स्थायी समाधान खोजने के लिए सभी हितधारकों को शामिल करते हुए सभी शांति प्रयासों को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। पूरी दुनिया और खासकर ग्लोबल साउथ इस स्थिति का खामियाजा भुगत रहा है। भारत यूक्रेन को मानवीय सहायता और ग्लोबल साउथ में अपने पड़ोसियों को आर्थिक सहायता दोनों प्रदान कर रहा है।rn

rn

Share This Article