PM मोदी ने लॉन्च की अमृत भारत स्टेशन योजना, जानें कौन से 508 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत

First Ever News Admin
3 Min Read

Amrit Bharat Station: आज यानी रविवार 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के लॉन्च किया। आपको बता दें कि इस योजना के तहत देश के रेलवे स्टेशनों को रिडेवलेप किया जाएगा। दरअसल इसके तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों को री-डेवलप किया जाएगा, लेकिन पहले फेज में 508 स्टेशनों को शामिल किया गया है। rn

rn

सरकार का उद्देश्य रेलवे स्टेशन को स्मार्ट बनाकर शहर को विकास के पथ पर आगे लाना है। बता दें कि पहले चरण में 508 स्टेशन देश के 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में से हैं। तो वहीं इसमें कुल 24,470 करोड़ रुपए खर्च होंगे। rn

  • उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 55-55, rn
  • बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44,rn
  • मध्य प्रदेश में 34, पश्चिम बंगाल में 37, rn
  • असम में 32, ओडिशा में 25, rn
  • पंजाब में 22, गुजरात-तेलंगाना में 21-21,rn
  • झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु में 18-18 स्टेशन,rn
  • हरियाणा में 15 और कर्नाटक में 13 स्टेशनों को री-डेवलप किया जाएगा। rn

rn

देश में आधुनिक ट्रेनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है- PM मोदी

बता दें कि इस मौके पर PM मोदी ने कहा- देश में आधुनिक ट्रेनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, देश में रेलवे स्टेशनों पर बैठने के लिए अच्छी सीटें लग रही हैं। साथ ही कहा- स्टेशनों पर अच्छे वेटिंग रूम बनाए जा रहे हैं। देश के हजारों रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा है। पीएम ने कहा- देखा गया है कि इस मुफ्त इंटरनेट का बहुत से युवाओं ने लाभ उठाया है।

साथ ही कहा कि इससे युवा अच्छी पढ़ाई करके काफी आगे बढ़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब ट्रेन से लेकर रेलवे स्टेशन तक लोगों को एक बेहतर और उम्दा से उम्दा एक्सपीरियंस देने की कोशिश की जा रही है। देश का लक्ष्य है कि रेलवे की यात्रा हर नागरिक और यात्री के लिए सुलभ भी हो और सुखद भी हो।rn

rn

स्टेशनों पर ये मिलेगी ये सुविधाएं rn

आपको बता दें कि स्टेशन के दोनों तरफ से प्लेटफार्म पर यात्रियों की एंट्री और एग्जिट की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही स्टेशन की बिल्डिंग में सुधार किया जाएगा, साथ ही स्टेशन पर ऑटोमैटिक सीढियां बनाई जाएंगी। स्टेशनों पर बेहतर लाइट की व्यवस्था के साथ पार्किंग की सुविधा में भी सुधार किया जाएगा। इसके साथ स्टेशन पर ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल होगा। रूफ प्लाजा की व्यवस्था की जाएगी, जिससे यात्रियों को ट्रेन के इंतजार करने में परेशानी न हो। साथ ही रेलवे स्टेशनों को मेट्रो और बस स्टैंड से भी जोड़ा जाएगा।rn

rn

Share This Article