Narwana News: अमृत भारत योजना के तहत हरियाणा के नरवाणा रेलवे जंक्शन का कायाकल्प होने जा रहा है। आपको बता दें कि दिल्ली भटिंडा रेलवे ट्रैक मार्ग पर नरवाना रेलवे जंक्शन पर 20 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। तो वहीं इसका शिलान्यास कल 11 बजे PM नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेंगे। rn
rn
तो वहीं शिलान्यास से पहले तैयारियों का निरक्षण करने के लिए सिरसा से लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल नरवाना स्टेशन पहुंची। इस दौरान सुनीता दुग्गल ने दावा किया कि, बीजेपी ने जिस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया है, उद्घाटन भी अपने हाथों से किया है।
इसके साथ ही उन्होंने नरवाना वासियों को बधाई देते हुए कहा- यह स्टेशन ए-वन क्लास का बनेगा। आपको बता दें कि नरवाना जंक्शन का दिसंबर तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। rn