Suhani Bhatnagar Death: बॉलीवुड से एक दुखद खबर आ रही है, जिसके बाद अमिर खान सदमें में है। आपको बता दें कि दंगल फिल्म में नजर आईं चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar Death) का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वे 19 साल एक्ट्रेस के निधन से सभी शॉक्ड हैं। खबरों के मुताबिक वे फरीदाबाद के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
फिल्म दंगल से हुई थी फेमस
आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने 11 साल की उम्र में आमिर खान की फिल्म दंगल में बबिता फोगाट का किरदार निभाया था। वे फिल्म के पॉपुलर गाने बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है में भी फीचर हुई थीं।
सामने आई मौत की वजह
खबरों की मानें तो एक्ट्रेस का पिछले कुछ दिनों से एम्स में इलाज चल रहा था, उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ था। इसके इलाज के लिए वे दवाइयां भी ले रही थीं, लेकिन दवाइयों के रिएक्शन की वजह से उनके पैर में पानी भर गया था। सैक्टर 15 फरीदाबाद के अजरौंदा श्मसान घाट में एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार होगा।