एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है, दरअसल एक्ट्रेस अंकिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे बिग बॉस सीजन 17 में नजर आई। तो वहीं शो खत्म होने के बाद एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में है।
खबरों की माने तो, अंकिता एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ नजर आने वाली हैं, दरअसल एक्ट्रेस फिल्म स्वातंत्रय वीर सावरकर को लेकर चर्चा में है, जिसमें रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं। इसी के चलते अंकिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक इंटरव्यू में खुलासा कर रही हैं, उनके हाथ से बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स निकले गये। ये वीडियो स्वीटी वर्मा नाम के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने बताया- फिल्म बदलापुर के लिए भी फोन आया था, उन दिनों मैं पवित्र रिश्ता कर रही थी। तब मैंने सोचा की अब मैं यहीं शो करूंगी, क्योंकि इससे पहले दो फिल्मों में नहीं हुआ था तो मन में था कि हो रहा है और नहीं भी हो रहा। मैं बदलापुर के लिए डायरेक्टर से मिलने भी नहीं गई थी।
बता दें कि अंकिता अब रणदीप हुड्डा के साथ ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर में नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी देते हुए वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा- इतिहास के पन्नों से खोए हुए नेता की कहानी लेकर आ रहे हैं। बिग बॉस 17 के तुरंत बाद एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है, काफी एक्स्ट्रा स्पेशल फील हो रहा। आनंद पंडित, ज़ी स्टूडियो की फिल्म में रणदीप हुड्डा के साथ इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने को लेकर आभारी हूं। अपने नजदीकी सिनेमाघरों में 22 मार्च 2024 को देखना न भूलें।