ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है. जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है, वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। तो चलिए जानते हैं आज का राशिफल..rn
rn
मेष राशि:rn
आज का दिन लाभदायक है अगर आपको अपने व्यापार में वृद्धि करना है या कोई स्थिर वस्तु की खरीददारी करना हो तो अब समय है कर सकते है आवश्यक धन भी आपके पास मित्रों और परिवार का साथ और सहयोग मिलने के योग है।rn
rn
वृषभ राशि:rn
आज का दिन अच्छा है इन्वेस्ट करने के लिए भी आप अच्छी स्कीम चुनेगे और आगे इसका लाभ मिलेगा, अभी कही कोई बदलाव करना चाहे तो भी आप कर सकेगे सार्वजानिक कार्य करने में प्रतिष्ठा बढ़ेगी, पिता की सलाह से किया काम सफल होगा।rn
rn
मिथुन राशि:rn
आज का दिन भाग्यशाली है आपको एक से बढ़कर एक अच्छे और लाभदायक ऑफर मिलने की पूरी सम्भावना है, और आपको भी अच्छे अवसर मिले तो उसको गवांना नहीं चाहिए, आज का फैसला आगे आपके जीवन में लाभ-हानि करेगा।rn
rn
कर्क राशि:rn
आज विपरीत समय बन गया है और आज कोई एक गलती आपकी आपको काफी पीछे ले जा सकती है, या फिर अपनों से काफी दूर कर सकती है, सावधानी से काम करे और सलाह से काम करे तो हानि से बचेगे आज यात्रा को टालना ठीक रहेगा। rn
rn
सिंह राशि:rn
आज का दिन बहुत अच्छा और पक्ष का बन गया है, पारिवारिक माहौल पक्ष का बना रहेगा और सुखद वातावरण होगा, आज जीवनसाथी से सम्पूर्ण प्रेम और समर्पण मिलेगा कोई उपहार और तोहफा भी मिल सकता है घुमने भी जा सकते है।rn
rn
कन्या राशि:rn
आज का दिन मध्यम है इसलिए आज कोई काम या निर्णय जोश में और तेष में आकर न ले, जो चल रहा है उसको ही संभाले और अपने व्यवहार पर भी एक नज़र अवश्य डाले, कही किसी के काम में रोड़ा तो नहीं बन रहा है शक करने से बचे। rn
rn
तुला राशि:rn
आज का दिन बहुत अच्छा और शुभ बन गया है इसलिए आज आप खुलकर जो काम करना हो करे परिवार का भी साथ मिलेगा और किसी नए मित्र की भी दोस्ती आपके लिए जोश और उत्साह बनेगा, संतान से भी कुछ अच्छे समाचार मिलेगे।rn
rn
वृश्चिक राशिrn
आज का दिन ठीक-ठाक रहे तो अच्छा रहेगा अपनी वाणी पर कंट्रोल रखे और किसी नए इन्वेस्टमेंट में सोच समझकर करे या परिवार की सलाह से करें, अनजान और नए लोगों पर अचानक भरोसा करना भी नुकसानदायक हो सकता है।rn
rn
धनु राशि:rn
आज का दिन शुभ और सफलता वाला बन गया है, आप अपनी चतुराई से आज कोई बिगड़ा काम बना सकते है और किसी नए काम को भी आप काफी जोश और उत्साह से करेगे, तो सफलता मिलेगी यात्रा का शुभ परिणाम मिलेगा।rn
rn
मकर राशि:rn
आज का दिन शुभ और धनदायक बन गया है, अगर आपको आज किसी पार्टी या समारोह में जाने का आमंत्रण मिले तो अवश्य जाएं, आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और दिन में छोटे-छोटे कार्य करने से धन का लाभ मिलेगा, नए मित्र बनेंगे।rn
rn
कुम्भ राशि:rn
आज का दिन शुभ और सिद्धिदायक बन गया है, कोई भी काम करेंगे उसमे सफलता मिलेगी और आज आप कोई नया काम भी शुरू करना चाहे तो तैयारी कर सकते है, आर्थिक मामलें पक्ष में सुलझेंगे, परिवार में आनंद और खुशियां बढ़ेगी।rn
rn
मीन राशि:
आज का दिन थोडा खर्चीला बन गया है और हो सकता है आज कोई ऐसा खर्च अचानक करना पड़ जाएrn
जिसकी कोई आवश्यकता नहीं हो या पहले से तैयारी न हो, अपनी वाणी पर थोडा कंट्रोल रखे और किसी नए काम में इन्वेस्ट न करे तो अच्छा। rn