ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है. जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है, वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। तो चलिए जानते हैं आज का राशिफल..rn
rn
मेष राशि:rn
आज का दिन पराक्रम वृद्धि का दिन है, इस दिन आपके सभी फैसले सही साबित होंगे और नए काम को भी शुरू कर सकते है, आगे इसका पूर्ण लाभ मिलेगा, मित्रों का साथ मिलेगा और इन्वेस्ट का पूरा लाभ मिलेगा शुभ समाचार भी मिलेगा।rn
rn
वृषभ राशि:rn
आज का दिन शुभ और धनदायक दिन है, आज किया गया इन्वेस्टमेंट आगे लाभ में परिवर्तीत हो जायेगा मित्रों की सलाह भी आज खूब काम आएगी, अपने रिश्तेदारों से मिलना ठीक रहेगा घर में भी मेहमान आयेंगे और आप व्यस्त रहेगे।rn
rn
मिथुन राशि:rn
आज का दिन बहुत अच्छा है, नए काम की शुरुवात कर सकते है परिवार में खुशियों से भरा रहेगा, आज आपको नए वस्त्र और स्वादिष्ट भोजन का लाभ मिलेगा, पार्टी आदि में भी जा सकते है। रुके अटके पैसे फिर से मांगे तो मिलने की सम्भावना बहुत अधिक है।rn
rn
कर्क राशि: rn
आज दिन थोडा खर्चीला और थोडा परेशान करने वाला होगा, आप किसी से बहस में न उलझे और न ही किसी के बिच में गवाही आदि देने का काम करे, सबसे जो भी लेन-देन करे वो सोच समझकर करें आर्थिक हानि होने के योग बने हुए है।rn
rn
सिंह राशि:rn
आज का दिन बहुत अच्छा और शुभ दिन है, कही से रुका-अटका धन वसूल हो सकता है और अचानक ही कही से शुभ समाचार या धन मिलने की ख़ुशी भी मिलेगी, आर्थिक स्थति में सुधार होगा यात्रा के लिए दिन बहुत शुभ है।rn
rn
कन्या राशि:rn
आज का दिन नए लाभ या प्रोग्रेस के लिए ही उदित हुआ है, ऐसा लगता है आगे बढ़ने में कोई अज्ञात शक्ति आपका साथ देगी ऐसा अनुभव भी होगा, व्यापारिक रिश्ते मजबूत होंगे, तरक्की होगी परमोशन या पद ग्रहण कर सकते है।rn
rn
तुला राशि:rn
आज का दिन अच्छा है संतोष जनक परिणाम प्राप्त होंगे, कुछ अच्छे लोगों से मुलाकात होगी और आज आप अपने घर में ही कोई शुभ मांगलिक काम करवा सकते है, परिवार में खुशियां बढ़ेगी धार्मिक और सामाजिक कार्य करने का लाभ होगाrn
rn
वृश्चिक राशि:rn
आज का दिन विपरीत ग्रह स्थति का दिन है, कामों में अड़चन और निराशा हो सकती है, बनते काम आपकी ही गलती से बिगड़ सकते है, शांति से बातचीत करे और किसी के बिच बचाव में न पड़े नए काम के लिए समय शुभ नहीं है।rn
rn
धनु राशु:rn
आज का दिन शुभ और सहायता प्रदान करने वाला है, लेकिन आपका ध्यान आज विपरीत लिंगियो में ही ज्यादा रहेगा कार्य स्थल पर भी आप इनसे प्रभावित रहेगे। जीवनसाथी के साथ समय अच्छा बीतेगा शाम को कही घुमने जा सकत हैं।rn
rn
मकर राशि:rn
आज का दिन ऐसा है कि अगर आप पर किसी का ऋण बाकी है, तो वो चूका दे और अगर सेहत का मामला ख़राब चल रहा है तो दवाई आदि टाइम पर ले, इसमें लापरवाही न बरते चिंता से बचे कुछ अनजान लोग स्वार्थवस मिलने आ सकते है।rn
rn
कुम्भ राशि: rn
आज का दिन आपके लिए अच्छा दिन है, शुभ समाचार प्राप्त होगे संतान की तरफ से भी कोई अच्छा समाचार सुनने को मिलेगा जैसे की रिजल्ट आदि यात्रा का पूर्ण सुख प्राप्त होगा आर्थिक स्थति में सुधार होगा, आज आप कोई गंभीर निर्णय करगे वो सही होगा।rn
rn
मीन राशि:rn
आज का दिन थोडा मुश्किल है, लेकिन घबराने की अब जरुरत नहीं समय में धीरे धीरे सुधार हो रहा है और समय पक्ष का बनता जा रहा है, आज बस कोई खास निर्णय न करें, कल तक टाल दे अपनों से बहस में न उलझे भाषा पर कंट्रोल रखे।rn