Aaj Ka Rashifal 11 Oct 2023: आज मेष राशि वालों के सितारे पक्ष में हैं, जानें आज का राशिफल

First Ever News Admin
5 Min Read

First Ever News, Horoscope Today, Aaj Ka Rashifal 11 Oct 2023: आज का राशिफल, आज दिनांक 11 अक्टूबर 2023, दिन बुधवार द्वादशी कृष्ण पक्ष आश्विन मास है। दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। तो चलिए जानते हैं आज का राशिफल-rn

rn

जानें आज का राशिफल rn

rn

मेष राशिrn

शारीरिक कष्ट संभव है, अनहोनी की आशंका रहेगी घर में अतिथियों का आगमन होगा। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे, आराम का वक्त मिलेगा घर-परिवार में प्रसन्नता और संतुष्टि से जीवन निर्वाह होगा, आय में वृद्धि होगी।rn

rn

rn

rn

वृषभ राशिrn

परीक्षा, प्रतियोगिता व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी, व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी अप्रत्याशित लाभ के योग हैं। सट्टे व लॉटरी से दूर रहें, व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा। निवेश आदि शुभ फल देंगे भाग्य का साथ रहेगा स्वास्थ्य का ध्यान रखें जल्दबाजी न करें।rn

rn

rn

मिथुन राशिrn

पुराना रोग उभर सकता है वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में सावधानी रखें। किसी व्यक्ति विशेष से विवाद हो सकता है, मान घटेगा किसी भी अपरिचित की बातों में न आएं। जल्दबाजी न करें लाभ के अवसर हाथ आएंगे विवेक से कार्य करें धनार्जन होगा।rn

rn

rn

rn

कर्क राशिrn

यात्रा लाभदायक रहेगी बकाया लेनदारी वसूल होगी, लाभ के अवसर हाथ आएंगे रोजगार में वृद्धि होगी शत्रु सक्रिय रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा धन प्राप्ति सुगम होगी भाग्य का साथ रहेगा, निवेशा आदि शुभ फल देगा लेन-देन में जल्दबाजी नं करें।rn

rn

rn

rn

सिंह राशिrn

नई योजना बनेगी कार्यप्रणाली में सुधार होगा, नए कार्य मिल सकते हैं सामाजिक कार्य करने का मन बनेगा मान-सम्मान प्राप्त होगा। आय में वृद्धि होगी नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा भाग्य का साथ मिलेगा घर-परिवार की चिंता रहेगी प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे जल्दबाजी नं करें।rn

rn

rn

rn

कन्या राशिrn

दुष्टजनों से दूर बनाएं धार्मिक कार्य, पूजा-पाठ-दान इत्यादि में खर्च होगा कोर्ट व कचहरी तथा सरकारी कार्यालयों में रुके कार्य मनोनुकूल रहेंगे। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि में लाभ होगा शारीरिक कष्ट के योग हैं, सावधानी रखें।rn

rn

rn

rn

तुला राशिrn

पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है, वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में सावधानी रखें किसी विशेष व्यक्ति से अकारण विवाद हो सकता है, आशंका-कुशंका के चलते निर्णय लेने की क्षमता घटेगी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें धनार्जन होगा।rn

rn

rn

rn

वृश्चिक राशिrn

शत्रु नतमस्तक होंगे आराम का वक्त प्राप्त होगा, चैन की सांस ले पाएंगे थकान व कमजोरी रह सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें धन प्राप्ति सुगम होगी निवेश शुभ फल देगा। कारोबार में वृद्धि होगी वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है।rn

rn

rn

rn

धनु राशिrn

प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी नं करें, अज्ञात भय रहेगा शारीरिक कष्ट संभव है कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। चिंता तथा तनाव रहेंगे भूमि व भवन संबंधी खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी, कोई कारोबारी बड़ा सौदा हो सकता है, बेरोजगारी दूर होगी।rn

rn

rn

मकर राशिrn

विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य में सफलता प्राप्त करेगा, अध्ययन संबंधी बाधा दूर होगी किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा, यात्रा मनोरंजक रहेगी मित्रों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा आय के साधनों में वृद्धि होगी प्रसन्नता रहेगी।rn

rn

rn

rn

rn

कुंभ राशिrn

पुराना रोग उभर सकता है, बेवजह विवाद की स्थिति निर्मित होगी, दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। नकारात्मकता रहेगी भागदौड़ अधिक होगी दुविधा रहेगी जोखिम बिलकुल नहीं लें, व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा आय बनी रहेगी।rn

rn

rn

rn

मीन राशिrn

थोड़े प्रयास से काम बनेंगे, कार्य की प्रशंसा होगी नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे, धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे मान-सम्मान प्राप्त होगा। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे, उत्साह व एकाग्रता में वृद्धि होगी, व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेगा। rn

rn

rn

Share This Article