Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने किया बड़ा खुलासा, 14 साल की उम्र एक व्यक्ति रोज रात को करता था गंदी हरकत, फिर पिता ने बचाया

Admin
2 Min Read
Aamir Khan's daughter Ira Khan made a big revelation, at the age of 14, a man used to do dirty things every night, then her father saved her.

Ira Khan Viral Video:  एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है, इरा खान ने बताया कि 14 साल की उम्र एक व्यक्ति रोज उसके साथ गंदी हरकत करता था। अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो आपके इस आर्टिकल के अंत में ही पता चल पाएगा, आर्टिकल के अंत में दिए गए वीडियो को जरुर देखना…

इरा खान ने वीडियो में किया खुलासा

बता दें कि आमिर खान की बेटी की बेटी इरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे से शादी करने के बाद चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच इरा खान ने अपने बचपन को लेकर खुसाला किया है। उन्होने बताया कि बचपन में कई तरह के दर्द झेले है। दरअसल ये खुलासा खुद इरा खान ने एक वीडियो में किया था।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया एक वीडियो

बता दें की इरा खान आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। दरअसल इरा खान अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा चर्चा में रहती हैं। तो वहीं एक वायरल वीडियो में इरा ने बताया था की एक समय था, जब वो डिप्रेशन से जूझ रही थी। दरअसल इरा ने इससे पहले बचपन में अपने साथ हुए हादसे को लेकर भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था।

IRA KHAN VIRAL VIDEO….

https://www.instagram.com/p/CHCR9zfgB2K/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

इरा खान ने बताया था कि, जब वह केवल 14 साल की थी तब उनके एक पहचान के ही व्यक्ति ने यौन उत्पीड़न किया था। उन्होंने आगे बताया कि उस वक्त वह नहीं जानती थी कि उनके साथ क्या हो रहा है, हर रात बेडरूम में आकर मेरे साथ हरकते हो रही थी।

 

Share This Article