सरकारी अफसर के घर ACB का छापा, 40 लाख कैश, 2 किलो सोना समेत 60 महंगी घड़ियां, 100 करोड़ की संपत्ति मिली  

Admin
2 Min Read
ACB raids government officer's house, 40 lakh cash, 2 kg gold and 60 expensive watches, property worth Rs 100 crore found

Raid:  एक सरकारी अधिकारी के घर पर ACB की रेड़ की खबर आ रही है, भ्रष्टाचार निरोधक संस्था की 14 टीमों की तलाशी सरकारी अफसर एस. बालकृष्ण के ठिकानों पर दिनभर जारी रही। बालकृष्ण के घर, कार्यालयों, उनके रिश्तेदारों के परिसरों पर एकसाथ छापेमारी की गई, जिसमें 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद हुई।

ACB raids government officer's house, 40 lakh cash, 2 kg gold and 60 expensive watches, property worth Rs 100 crore found
ACB raids government officer’s house, 40 lakh cash, 2 kg gold and 60 expensive watches, property worth Rs 100 crore found

 

जिसमें करोड़ों की संपत्ति ज़ब्त की गई है। तो चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर। बता दें कि खबर तेलंगाना से है, जहां एक अधिकारी शिव बालाकृष्ण और उनके क़रीबियों के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो यानी ACB ने आय से अधिक जुड़े मामले छापेमारी की है। तो वहीं मामले को लेकर खबरें सामने आ रही है कि ACB अधिकारियों को उनके घर से 90 लाख रुपए नगद, 2 किलोग्राम सोना 5.5 किलोग्राम चांदी, 32 लाख रुपए की घड़ियां और महंगे मोबाइल फ़ोन मिले हैं।

 

100 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

आपको बता दें कि तेलंगाना सरकार में अधिकारी शिव बालाकृष्ण के ठिकानों से 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त करने की खबरें है। तो वहीं उनके पास से 40 लाख रुपए कैश, 2 किलो सोना, 60 महंगी घड़ियां, 14 स्मार्ट फोन, 10 लैपटॉप, अचल संपत्तियों से संबंधित कई दस्तावेज और नोट गिनने वाली मशीनें मिली हैं।

 

TSRERA के सेक्रेटरी हैं बालाकृष्णा

खबरों के मुताबिक बालाकृष्णा तेलंगाना रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी यानी TSRERA  के सेक्रेटरी हैं। साथ ही बालाकृष्ण हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के डायरेक्टर भी रह चुके हैं। तो वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, ACB ने बालाकृष्ण को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है। आज उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।

 

Share This Article