skip to content

फिल्म ‘एनिमल’ के बाद अब ‘डी 51’ फिल्म में नजर आएंगी रश्मिका मंदाना

Admin
1 Min Read
After the film 'Animal', Rashmika Mandanna will now be seen in the film 'D51'.

D51 movie release Date: बीते साल रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ मे रणबीर कपूर के साथ दिखाई देने वाली रश्मिका मंदाना बहुत जल्द साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ दिखाई देने वाली हैं। 900 करोड़ से ज्यादा कमाई करनेवाली ‘एनिमल’ में दिखाई देने के बाद रश्मिका की फिल्मों में डिमांड बढ़ गई हैं। लगातार उनको नई फिल्मों का ऑफर मिल रहा हैं। और अब वे साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ भी एक फिल्म में दिखाई देने वाली हैं।

फिल्म का नाम ‘डी 51’

After the film 'Animal', Rashmika Mandanna will now be seen in the film 'D51'.
After the film ‘Animal’, Rashmika Mandanna will now be seen in the film ‘D51’.

धनुष और रश्मिका की नई फिल्म का नाम ‘डी 51’ हैं। यह फिल्म का अस्थायी नाम हैं। यह फिल्म निर्देशक शेखर कम्मुला के निर्देशन में बन रही हैं। शेखर कम्मुला निर्देशन में बन रही धनुष और रश्मिका स्टारर ‘डी 51’ फिल्म का असली नाम आज यानी 8 मार्च को महाशिवरात्री के मौके पर घोषणा किया जाएगा। फिल्म का नाम घोषणा करने के साथ-साथ मेकर्स फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज करेंगे। आज महाशिवरात्रि के मौके पर शाम के 4 बजकर 5 मिनट पर नाम और फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया जाएगा।

 

Share This Article