First Ever News, चंडीगढ़: हरियाणा के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती योजना को लेकर बड़ा अपड़ेट आया है। आपको बता दें कि अग्निवीर भर्ती योजना के तहत हरियाणा में 1 नवंबर से 10 नवंबर तक भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। तो वहीं भर्ती प्रक्रिया चंडीगढ़ के साथ-साथ राज्य के छह अन्य जिलों में भी आयोजित की जाएगी।rn
rn
आपको बता दें कि इसमें वे अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिन्हें कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन सामान्य परीक्षा के पहले चरण में शॉर्टलिस्ट किया गया है। तो वहीं सभी चयनित उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 25 सितंबर को जारी कर दिए गए हैं।rn
rn
इसको लेकर सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल बीएस बिस्टा ने कहा- भर्ती प्रक्रिया में हरियाणा के पंचकुला, अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर जिलों और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के कई पुरुष उम्मीदवार शामिल होंगे।rn
rn
तो वहीं इस भर्ती के लिए परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों का फिजिकल और मेडिकल अंबाला छावनी के खड़गा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। rn